ETV Bharat / city

लोहरदगा की घटना में घायल हुए लोगों का रिम्स में चल रहा इलाज, एक व्यक्ति की हुई मौत - लोहरदगा न्यूज

लोहरदगा की घटना में घायल लोगों का रिम्स में इलाज चल रहा है. इस घायलों से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी रिम्स पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना. इसके साथ ही डॉक्टरों को निर्देश दिया कि इलाज में कोताही नहीं होनी चाहिए.

Lohardaga incident
लोहरदगा की घटना में घायल हुए लोगों का रिम्स में चल रहा इलाज
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 5:26 PM IST

रांची: लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसक झड़प हुई. इस दौरान रामनवमी मेले में आग लगा दी गई और जुलूस पर पथराव किया गया. इस घटना में 10 लोग घायल हो गए. इसमें छह घायलों को रविवार की रात रिम्स लाया गया और इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. सोमवार की सुबह इन घायलों को सर्जरी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में इंटरनेट सेवा बंद, अतिरिक्त बल की तैनाती, रविवार को भड़की थी हिंसा

रिम्स के डॉक्टर ने बताया कि घायल में भोला नाथ सिंह, मनोहर साहू, वसीम, रमजान अंसारी, अयूब अंसारी और सहदुल अंसारी का इलाज चल रहा है. इन लोगों को सिर और छाती पर गंभीर चोट है. उन्होंने बताया कि इन घायलों का डॉक्टरों की देखरेख मे इलाज चल रहा है. हालांकि, इन घायलों में वसीम अंसारी की स्थिति ज्यादा खराब है. लेकिन डॉक्टर की टीम इलाज में जुटी है. वहीं, घायलों से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी रिम्स पहुंचे. इस दौरान घायलों से मिले और घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही डॉक्टरों को निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.

देखें पूरी खबर

हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल अमन अंसारी को भी बेहतर इजाल के लिए रिम्स लाया जा रहा था. लेकिन रिम्स पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टर ने बताया कि सर्जरी वार्ड में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शीतल मलुआ और डॉ सीबी सहाय की निगरानी में इलाज चल रहा है. अमान अंसारी के परिजनों ने बताया कि यह घटना काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि प्रशासन दोषियों को चिन्हित कर शीघ्र कार्रवाई करें, ताकि इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो सके.

रांची: लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसक झड़प हुई. इस दौरान रामनवमी मेले में आग लगा दी गई और जुलूस पर पथराव किया गया. इस घटना में 10 लोग घायल हो गए. इसमें छह घायलों को रविवार की रात रिम्स लाया गया और इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. सोमवार की सुबह इन घायलों को सर्जरी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में इंटरनेट सेवा बंद, अतिरिक्त बल की तैनाती, रविवार को भड़की थी हिंसा

रिम्स के डॉक्टर ने बताया कि घायल में भोला नाथ सिंह, मनोहर साहू, वसीम, रमजान अंसारी, अयूब अंसारी और सहदुल अंसारी का इलाज चल रहा है. इन लोगों को सिर और छाती पर गंभीर चोट है. उन्होंने बताया कि इन घायलों का डॉक्टरों की देखरेख मे इलाज चल रहा है. हालांकि, इन घायलों में वसीम अंसारी की स्थिति ज्यादा खराब है. लेकिन डॉक्टर की टीम इलाज में जुटी है. वहीं, घायलों से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी रिम्स पहुंचे. इस दौरान घायलों से मिले और घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही डॉक्टरों को निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.

देखें पूरी खबर

हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल अमन अंसारी को भी बेहतर इजाल के लिए रिम्स लाया जा रहा था. लेकिन रिम्स पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टर ने बताया कि सर्जरी वार्ड में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शीतल मलुआ और डॉ सीबी सहाय की निगरानी में इलाज चल रहा है. अमान अंसारी के परिजनों ने बताया कि यह घटना काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि प्रशासन दोषियों को चिन्हित कर शीघ्र कार्रवाई करें, ताकि इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.