रांची: शुक्रवार को एक यात्री ने रांची रेलवे स्टेशन पर मिठाई खरीदने के बाद बिल नहीं मिलने पर रेल मंत्री को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. यात्री ने मिठाई खरीदने के बाद दुकानदार से बिल मांगी थी और दुकानदार ने बिल देने से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें: आर्म्स तस्करी के नए ट्रेंड से परेशानी में झारखंड पुलिस, अब असेंबल कर बेचे जा रहे हैं हथियार
रांची रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने मिठाई दुकान पर मिठाई खरीदी. उसके बाद मिठाई दुकान वालों से बिल मांगा. जब यात्री को बिल नहीं मिला तो यात्री ने मामले को लेकर रेल मंत्री को सीधे ट्वीट कर दिया. मामले को लेकर कमर्शियल विभाग को अब कार्रवाई करनी है. सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसे छोटे मामलों को लेकर भी यात्रियों को सीधे रेल मंत्री को ट्वीट करना पड़ रहा है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थानीय रेल प्रशासन किस तरीके से काम कर रही है.