रांचीः प्रत्येक वर्ष होली से पहले रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है. ताकि विभिन्न राज्य जाने वाले यात्रियों को परेशानियां ना उठाना पड़े. लेकिन अब तक रांची रेल मंडल की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर कोई प्रस्ताव मुख्यालय नहीं भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः रांची रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों के बाहर होंगे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, पार्क समेत मिलेंगी ये सुविधाएं
रंगों के पर्व होली को लेकर हर तरफ तैयारियां की जा रही हैं. दूसरी ओर प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. बताते चलें कि होली को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. कई ट्रेनें खचाखच भीड़ के साथ संचालित हो रही हैं. रांची-भागलपुर, हटिया-इस्लामपुर, हटिया-पूर्णियाकोर्ट, राउरकेला जयनगर, हटिया-गोरखपुर जैसे ट्रेन में 17 मार्च तक वेटिंग मिल रही है.
इन ट्रेनों में वेटिंग की लिस्ट 50 से भी अधिक हो गई है. बिहार, उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्री होली के दौरान घर जरूर जाते हैं और जो लोग बाहर रहते हैं वह भी होली के दौरान छुट्टी मनाने घर जरूर आते हैं. लेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिलने से यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामले को लेकर रांची रेल मंडल के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अब तक स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर कोई प्रस्ताव मुख्यालय को नहीं भेजा गया है. हालांकि रांची रेल मंडल अपने स्तर पर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की तैयारी जरूर कर रहा है.
रेलवे की ओर से नहीं की गई है अब तक पहलः बताते चलें कि होली जैसे पर्वों के मद्देनजर पिछले वर्ष अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई थी. वहीं विभिन्न ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए गए थे. होली पर्व को लेकर महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं. लेकिन अब तक इस दिशा में रेलवे की ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया है. ऐसे में यात्रियों को इस पर्व में अपने गंतव्य तक जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.