रांची: झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारी जोरों पर है. स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को निर्देश दिया है. परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए अलग-अलग दिन मैट्रिक और इंटर की परीक्षा ली जाएगी. दोनों ही परीक्षाएं हेम सेंटर पर नहीं होंगी. इन परीक्षाओं को पूर्व निर्धारित केंद्र पर ही लिया जाएगा. यह सहमति गुरुवार को जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के बीच हुई बैठक में बनी है.
2021 में कोरोना महामारी के मद्देनजर जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसके बाद इंटरनल एसेसमेंट के जरिए परीक्षार्थियों को पास करवाया गया था. लेकिन इस बार परीक्षा पैटर्न में थोड़ा बदलाव करते हुए 75 परसेंट सिलेबस के तहत परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं. परीक्षा केंद्रों को भी निर्धारित कर दिया गया है. इसके साथ ही अलग-अलग दिन मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित करने को लेकर तैयारी शुरू की गई है. इससे पहले मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं एक ही दिन आयोजित होती थी. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर भीड़ कम करने के उद्देश्य से अलग-अलग परीक्षा आयोजित होगी. इस सत्र में परीक्षाओं के बीच एक गैप भी दिया जा रहा है. इसके अलावा ये भी फैसला किया गया है परीक्षा सेंटर पूर्व निर्धारित सेंटरों पर ही होंगी. ये परीक्षाएं होम सेंटर पर नहीं होंगी.
ये भी पढ़ें: JAC EXAM 2022: मार्च के अंतिम सप्ताह में होगी मैट्रिक इंटर की परीक्षा, ऑफलाइन लिए जाएंगे एक्जाम
शिक्षा सचिव का निर्देश
शिक्षा सचिव ने निर्देश दिया है कि जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह से अनिवार्य रूप से शुरू कर दी जाए. जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में हर सब्जेक्ट के बीच कम से कम एक दिन का अंतराल होना आवश्यक रहेगा. वहीं, अगले डेढ़ घंटे में सब्जेक्टिव सवाल होंगे. शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने स्पष्ट किया है कि आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के 17 जिलों में पहली से 12वीं और सात जिलों में नौवीं से 12वीं के स्कूल संचालन की अनुमति दी है. इसका संबंधित जिलों में पालन किया जा रहा है. साथ ही, स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षा लेने का भी निर्देश दिया गया है. ऐसे में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है.
नए सिरे से प्रश्नपत्र हो रहे हैं तैयार
जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए अब नए सिरे से प्रश्न पत्र तैयार करने का मॉड्यूल जारी किया जाएगा. ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का मॉडल प्रश्न पत्र जारी हो चुका था. अब सब्जेक्टिव प्रश्नों का भी मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया जाएगा. राज्य के विभिन्न विषयों के प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए चयनित शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रेनिंग हुई. शिक्षकों को नए रूप में प्रश्न पत्र तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
नहीं हुई है सिलेबस पूरी
जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा सिलेबस में 25 फीसदी कटौती के बाद इस बार दो टर्म में होनी थी. 75 फीसदी पाठ्यक्रम में से आधे पर पहला टर्म एक से 15 दिसंबर 2021 तक होना था, जिसमें ओएमआर शीट पर आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाने थे. वहीं, बचे आधे सिलेबस में से दूसरा टर्म एक से 15 मई तक लिखित रूप में होना था. इसमें अतिलघुउत्तरीय से लेकर दीर्घ उत्तरीय तक प्रश्न पूछे जाने थे. पहला टर्म नहीं हो सका तो राज्य सरकार ने दोनों टर्म की परीक्षा अब एक साथ लेने का निर्णय ले लिया है. जो परीक्षाएं मई में होनी थी. वह भी अब मार्च से ही शुरू हो जाएंगी. ऐसे में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के सिलेबस पूरा करने की शिक्षकों के पास चुनौती होगी.