ETV Bharat / city

रांची: कोरोना के 5 और मरीज हुए स्वस्थ, अब तक 114 में 100 मरीज स्वस्थ, 12 ऐक्टिव केस बचे

रांची में अब तक 100 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रविवार को 5 और कोरोना संक्रमण मरीज स्वस्थ हो गए हैं.

Hundred people recovered from corona, रांची में 100 मरीज ठीक हुए
जांच करते डॉक्टर
author img

By

Published : May 24, 2020, 11:09 PM IST

रांची: जिले में अब तक पूरे 100 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रविवार को 5 और कोरोना संक्रमण मरीज स्वस्थ हो गए हैं. उनका कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया है. ऐसे में अब रांची में 12 ही एक्टिव केस बचे हैं.

100 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं

पांच और कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद रांची जिला में अब कोरोना के 12 ही एक्टिव केस रह गए हैं. अब तक रांची जिले में कुल कोरोना के 114 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 100 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें एक मरीज की कोविड-19 रिपोर्ट आने से पहले मौत हो गई थी जबकि दूसरे मरीज की जांच रिपोर्ट मौत के बाद निगेटिव आई थी.

और पढ़ें - झारखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह का निधन, राहुल गांधी, सीएम हेमंत समेत कई नेताओं ने जताया शोक

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

रांची के डीसी राय महिमापत रे ने लोगों से जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के पालन की अपील की है. उन्होंने मरीजों की लगातार स्वस्थ होने के मामले पर खुशी जताते हुए कहा है कि इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोरोना वायरस का संक्रमण ना बढ़े. इसके लिए लॉकडाउन के दौरान जो छूट दिए गए हैं. इस दौरान संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिश- निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें. जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का अनिवार्य रूप से पहने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

रांची: जिले में अब तक पूरे 100 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रविवार को 5 और कोरोना संक्रमण मरीज स्वस्थ हो गए हैं. उनका कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया है. ऐसे में अब रांची में 12 ही एक्टिव केस बचे हैं.

100 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं

पांच और कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद रांची जिला में अब कोरोना के 12 ही एक्टिव केस रह गए हैं. अब तक रांची जिले में कुल कोरोना के 114 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 100 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें एक मरीज की कोविड-19 रिपोर्ट आने से पहले मौत हो गई थी जबकि दूसरे मरीज की जांच रिपोर्ट मौत के बाद निगेटिव आई थी.

और पढ़ें - झारखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह का निधन, राहुल गांधी, सीएम हेमंत समेत कई नेताओं ने जताया शोक

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

रांची के डीसी राय महिमापत रे ने लोगों से जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के पालन की अपील की है. उन्होंने मरीजों की लगातार स्वस्थ होने के मामले पर खुशी जताते हुए कहा है कि इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोरोना वायरस का संक्रमण ना बढ़े. इसके लिए लॉकडाउन के दौरान जो छूट दिए गए हैं. इस दौरान संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिश- निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें. जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का अनिवार्य रूप से पहने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.