ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 9:00 PM IST

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें... इ हफीज मंत्री है! कान खोलकर सुन लीजिए, मजाक नहीं चलेगा, सबका लेंगे क्लास, काबुल हवाईअड्डे पर हालात खराब, भगदड़ में 7 अफगान मारे गए : ब्रिटिश सेना, भारत पहुंचे अफगानिस्तान के MP रो पड़े, बोले-सबकुछ खत्म हो गया, YouTube पर छाई लोहरदगा की निकिता, ठेठ अंदाज से जीता लाखों लोगों का दिल, मानव तस्करों के निशाने पर आदिवासी बच्चे, गिरिडीह के तीन प्रखंड हैं सॉफ्ट टारगेट. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM...

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज
  • इ हफीज मंत्री है! कान खोलकर सुन लीजिए, मजाक नहीं चलेगा, सबका लेंगे क्लास

सत्ता का नशा जब बोलता है तो सिर चढ़कर बोलता है. जब सामने जनता हो तो फिर क्या कहना. माननीय कुछ भी कर गुजरते हैं. कुछ ऐसा ही किया झारखंड सरकार के नए-नवेले मंत्री हफीजूल हसन ने. माइक में जरा सी खराबी आई नहीं कि सीधे उसे फेंक डाला, गनीमत रही कि वो किसी को लगा नहीं. इतने पर भी वो रूके नहीं, सबको नसीहत देने लगे.

  • काबुल हवाईअड्डे पर हालात खराब, भगदड़ में 7 अफगान मारे गए : ब्रिटिश सेना

अफगानिस्तान-तालिबान संकट (Afghan-Taliban Crisis) के बीच सभी देश अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं. वहां फंसे लोग देश ने निकलने के लिए बेताब हैं. रविवार को काबुल हवाई अड्डे के पास भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई.

  • भारत पहुंचे अफगानिस्तान के MP रो पड़े, बोले-सबकुछ खत्म हो गया

अफगानिस्तान में तालिबान के काबिज होने के बाद से हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं. काबुल से बचाकर भारत लाए गए अफगान सांसद नरिंदर सिंह खालसा रो पड़े. भावुक नरिंदर ने कहा कि 'मुझे रोने का मन करता है ... पिछले 20 वर्षों में जो कुछ भी बनाया गया था वह अब समाप्त हो गया है.'

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंधवाई राखी, राज्यवासियों को दी रक्षाबंधन और पूर्णिमा की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने राज्यवासियों को पूर्णिमा रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी है. रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कलाई पर उनकी बड़ी बहन अंजनी सोरेन ने रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की. मौके पर उपस्थित मुख्यमंत्री की चचेरी बहन रुनु सोरेन ने भी उन्हें राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की.

  • YouTube पर छाई लोहरदगा की निकिता, ठेठ अंदाज से जीता लाखों लोगों का दिल

यूट्यूब पर लोहरदगा की रहने वाली निकिता के ठेठ अंदाज में बोलने का स्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है. उसके चैनल 'टॉक विद निकिता' के लाखों व्यूवर हैं और 59 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर. यही कारण है कि निकिता इन दिनों यूट्यूब पर छाई हुई है.

  • मानव तस्करों के निशाने पर आदिवासी बच्चे, गिरिडीह के तीन प्रखंड हैं सॉफ्ट टारगेट

झारखंड में मानव तस्करी (Human Trafficking) एक बड़ी समस्या है. गिरिडीह के तिसरी, गावां, पीरटांड़ और गांडेय प्रखंड में आदिवासी समाज के बच्चों को मानव तस्करों ने सॉफ्ट टारगेट बना लिया है. कुछ दिनों पहले भी मंसाडीह पंचायत घषणी तेतरिया और सागबारी से 6 नाबालिग बच्चियों को गुड़गांव ले जाया जा रहा था, लेकिन एक एनजीओ के सक्रियता से सभी को छुड़ा लिया गया.

  • दुमका को जामताड़ा से जोड़ने वाली रेलवे लाइन जल्द होगी शुरू, सुनील सोरेन ने दिलाया भरोसा

दुमका लोकसभा के बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करने के दौरान अपनी ओर से किए गए विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने कई क्षेत्रों के विकास पर जोर देते हुए कहा कि जल्द ही जनता से किए गए वादों को पूरा किया जाएगा.

  • 500 रुपया में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट देता पकड़ा गया राजमहल अनुमंडल अस्पताल का CHO, बांग्लादेसी घुसपैठ हो सकते हैं मजदूर

साहिबगंज के राजमहल अनुमंडल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट के लिए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. ऑडियो क्लिप में पैसा मांगने और वीडियो क्लिप में पैसे लेते हुए राजमहल अनुमंडल अस्पताल के सीएचओ ने बात स्वीकर ली है. डीसी ने मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है. इस मामले में बांग्लादेसी घुसपैठियों को सर्टिफिकेट देने का अंदेशा भी जाहिर किया जा रहा है.

  • कैसे होगी खाद्य सुरक्षा? राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला को मान्यता की आस और स्टाफ भी कम

खाद्य सुरक्षा यानी फूड सेफ्टी महकमे की जिम्मेदारी है. इसके लिए कई उपाय किए गए हैं, जिससे लोगों को असुरक्षित खाद्य पदार्थ ना परोसा जाए. लेकिन झारखंड में खाद्य सुरक्षा अनदेखी की शिकार हो रही है, आलम ऐसा है कि राज्य खाद्य प्रयोगशाला अब तक मान्यता की आस में है.

  • मांगा बकाया तो दे दी मौतः पुलिस ने रवि हत्याकांड से उठाया पर्दा, ग्रेटर नोएडा का था मृतक

18 अगस्त को कोडरमा में चंदवारा थाना क्षेत्र के पिपराडीह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. जिसमें ये बात सामने आई है कि बकाया पैसा मांगने पर रवि का कत्ल कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था.

  • इ हफीज मंत्री है! कान खोलकर सुन लीजिए, मजाक नहीं चलेगा, सबका लेंगे क्लास

सत्ता का नशा जब बोलता है तो सिर चढ़कर बोलता है. जब सामने जनता हो तो फिर क्या कहना. माननीय कुछ भी कर गुजरते हैं. कुछ ऐसा ही किया झारखंड सरकार के नए-नवेले मंत्री हफीजूल हसन ने. माइक में जरा सी खराबी आई नहीं कि सीधे उसे फेंक डाला, गनीमत रही कि वो किसी को लगा नहीं. इतने पर भी वो रूके नहीं, सबको नसीहत देने लगे.

  • काबुल हवाईअड्डे पर हालात खराब, भगदड़ में 7 अफगान मारे गए : ब्रिटिश सेना

अफगानिस्तान-तालिबान संकट (Afghan-Taliban Crisis) के बीच सभी देश अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं. वहां फंसे लोग देश ने निकलने के लिए बेताब हैं. रविवार को काबुल हवाई अड्डे के पास भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई.

  • भारत पहुंचे अफगानिस्तान के MP रो पड़े, बोले-सबकुछ खत्म हो गया

अफगानिस्तान में तालिबान के काबिज होने के बाद से हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं. काबुल से बचाकर भारत लाए गए अफगान सांसद नरिंदर सिंह खालसा रो पड़े. भावुक नरिंदर ने कहा कि 'मुझे रोने का मन करता है ... पिछले 20 वर्षों में जो कुछ भी बनाया गया था वह अब समाप्त हो गया है.'

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंधवाई राखी, राज्यवासियों को दी रक्षाबंधन और पूर्णिमा की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने राज्यवासियों को पूर्णिमा रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी है. रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कलाई पर उनकी बड़ी बहन अंजनी सोरेन ने रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की. मौके पर उपस्थित मुख्यमंत्री की चचेरी बहन रुनु सोरेन ने भी उन्हें राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की.

  • YouTube पर छाई लोहरदगा की निकिता, ठेठ अंदाज से जीता लाखों लोगों का दिल

यूट्यूब पर लोहरदगा की रहने वाली निकिता के ठेठ अंदाज में बोलने का स्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है. उसके चैनल 'टॉक विद निकिता' के लाखों व्यूवर हैं और 59 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर. यही कारण है कि निकिता इन दिनों यूट्यूब पर छाई हुई है.

  • मानव तस्करों के निशाने पर आदिवासी बच्चे, गिरिडीह के तीन प्रखंड हैं सॉफ्ट टारगेट

झारखंड में मानव तस्करी (Human Trafficking) एक बड़ी समस्या है. गिरिडीह के तिसरी, गावां, पीरटांड़ और गांडेय प्रखंड में आदिवासी समाज के बच्चों को मानव तस्करों ने सॉफ्ट टारगेट बना लिया है. कुछ दिनों पहले भी मंसाडीह पंचायत घषणी तेतरिया और सागबारी से 6 नाबालिग बच्चियों को गुड़गांव ले जाया जा रहा था, लेकिन एक एनजीओ के सक्रियता से सभी को छुड़ा लिया गया.

  • दुमका को जामताड़ा से जोड़ने वाली रेलवे लाइन जल्द होगी शुरू, सुनील सोरेन ने दिलाया भरोसा

दुमका लोकसभा के बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करने के दौरान अपनी ओर से किए गए विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने कई क्षेत्रों के विकास पर जोर देते हुए कहा कि जल्द ही जनता से किए गए वादों को पूरा किया जाएगा.

  • 500 रुपया में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट देता पकड़ा गया राजमहल अनुमंडल अस्पताल का CHO, बांग्लादेसी घुसपैठ हो सकते हैं मजदूर

साहिबगंज के राजमहल अनुमंडल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट के लिए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. ऑडियो क्लिप में पैसा मांगने और वीडियो क्लिप में पैसे लेते हुए राजमहल अनुमंडल अस्पताल के सीएचओ ने बात स्वीकर ली है. डीसी ने मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है. इस मामले में बांग्लादेसी घुसपैठियों को सर्टिफिकेट देने का अंदेशा भी जाहिर किया जा रहा है.

  • कैसे होगी खाद्य सुरक्षा? राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला को मान्यता की आस और स्टाफ भी कम

खाद्य सुरक्षा यानी फूड सेफ्टी महकमे की जिम्मेदारी है. इसके लिए कई उपाय किए गए हैं, जिससे लोगों को असुरक्षित खाद्य पदार्थ ना परोसा जाए. लेकिन झारखंड में खाद्य सुरक्षा अनदेखी की शिकार हो रही है, आलम ऐसा है कि राज्य खाद्य प्रयोगशाला अब तक मान्यता की आस में है.

  • मांगा बकाया तो दे दी मौतः पुलिस ने रवि हत्याकांड से उठाया पर्दा, ग्रेटर नोएडा का था मृतक

18 अगस्त को कोडरमा में चंदवारा थाना क्षेत्र के पिपराडीह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. जिसमें ये बात सामने आई है कि बकाया पैसा मांगने पर रवि का कत्ल कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.