ETV Bharat / city

TOP10@9PM: जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम का सीएम पर से उठा भरोसा! जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jherkhand news

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विरोध करेगा RYA, पलामू में दो दिनों चला कन्वेंशन, राज्यों के लिए अलग-अलग नीतियों पर चर्चा, धर्मांतरण के खिलाफ आदिवासियों की रैली, जनजाति सुरक्षा मंच का कार्यक्रम, रांची के स्कूल में छेड़खानी मामला: विपक्ष के निशाने पर सरकार, जांच के लिए बनाई गई एसआईटी, झारखंड में जिहादियों का मनोबल काफी ऊंचा, भारत को बनाना चाहते हैं गजवा ए हिंद: BJP विधायक सीपी सिंह, गड़ा मुर्दा निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहन ने कमरे में ही कर दिया था दफ्न...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 9:00 PM IST

  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विरोध करेगा RYA, पलामू में दो दिनों चला कन्वेंशन, राज्यों के लिए अलग-अलग नीतियों पर चर्चा

पलामू में दो दिनों तक इंकलाबी नौजवान सभा का कन्वेंशन चला. इसमें फैसला किया गया कि आरवाईए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का विरोध करेगा (RYA will oppose National Education Policy 2020). इनका मानना है कि इस शिक्षा नीति से देश की शिक्षा व्यवस्था चौपट होगी और इसका बाजारीकरण बढ़ेगा.

  • धर्मांतरण के खिलाफ आदिवासियों की रैली, जनजाति सुरक्षा मंच का कार्यक्रम

धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ आदिवासियों को गोलबंद किया जा रहा है (Tribals rally against conversion in Giridih). हाल के घटनाओं के बाद समाज के लोग अपना विरोध भी जता रहे हैं. गिरिडीह में इसी तरह का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

  • जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम का सीएम पर से उठा भरोसा, जानें क्यों कहा- 1932 खतियान मामले में हेमंत सोरेन पर विश्वास नहीं

झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक लोबिन हेंब्रम (JMM MLA Lobin Hembram) ने रविवार को फिर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. झारखंड बचाओ मोर्चा की जन रैली ( Jharkhand Bachao Morcha jan rally ) में जेएमएम विधायक सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे. उन्होंने स्थानीय नीति पर हेमंत सोरेन सरकार पर जनता को ठगने का आरोप लगाया. कहा कि 1932 खतियान मामले (Hemant Soren at 1932 Khatiyan)में उन्हें सीएम हेमंत सोरेन की बात पर भरोसा नहीं है. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने गिनाया.

  • झारखंड में जिहादियों का मनोबल काफी ऊंचा, भारत को बनाना चाहते हैं गजवा ए हिंद: BJP विधायक सीपी सिंह

पिछले कुछ दिनों में दुमका में हुई दो हत्याएं, इसके बाद गढ़वा में पेट्रोल से हमला और झारखंड में हो रही लागातर वारदातों पर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने बेहद तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि जिहादी गजवा ए हिंद बनाना चाहते हैं (Jihadis want to make India Ghazwa-e-Hind), लेकिन पीएम मोदी ने उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दे रहे हैं.

  • गड़ा मुर्दा निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहन ने कमरे में ही कर दिया था दफ्न

रामगढ़ में भाई का कत्ल (brother murder ramgarh) कर शव दफनाने के मामले में रविवार को पुलिस मजिस्ट्रेट के साथ पतरातू थाना क्षेत्र के पंच मंदिर इलाके में घटनास्थल पहुंची. यहां चार फीट गहरी कब्र से शव निकाला (dead body taken out from grave) गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

  • आजादी की लड़ाई से लेकर राम मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के झोतेश्वर मंदिर में उन्होंने अंतिम सांस ली. स्वरुपानंद सरस्वती स्वतंत्रता संग्राम में जेल भी गए थे, यही नहीं राम मंदिर के निर्माण में भी योगदान दिया था.

  • Bharat Jodo Yatra : राहुल के सामने महिला ने रखा शादी का प्रस्ताव

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तमिलनाडु में कुछ महिलाओं ने राहुल गांधी के सामने शादी की बात छेड़ दी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी Marthandam में महिला मनरेगा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रहे थे. इस दौरान, एक महिला ने कहा कि वे जानती हैं कि राहुल गांधी, RG, तमिलनाडु से प्यार करते हैं और वे उनकी शादी एक तमिल लड़की से कराने के लिए तैयार हैं. rahul gandhi bharat jodo yatra.

  • Love Jihad in Garhwa! गढ़वा के लड़के ने यूपी की लड़की से की नाम बदलकर शादी, बेटी होने के बाद फरार

गढ़वा में लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां अफताब अंसारी ने यूपी की एक लड़की पूजा सिंह से नाम बदलकर शादी कर ली (Garhwa boy married UP girl by changing name). दोनों को एक बेटी भी है. शादी के करीब चार साल बाद लड़की को लड़के का झूठ पता चला है. जिसके बाद लड़का उसे छोड़कर भाग गया. मामले को लेकर लड़की गढ़वा के मेराल थाना गई लेकिन पुलिस ने एफआईआर लेने से मना कर दिया.

  • रांची के स्कूल में छेड़खानी मामला: विपक्ष के निशाने पर सरकार, जांच के लिए बनाई गई एसआईटी

रांची के स्कूल में छात्राओं से छेड़खानी के मामले पर भाजपा ने झारखंड सरकार पर निशाना (Hemant soren government policy in jharkhand) साधा है. भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि इसके लिए हेमंत सोरेन सरकार की तुष्टिकरण नीति (Appeasement Policy of Jharkhand Government) को जिम्मेदार ठहराया है.

  • Jharkhand Chamber Election: चैंबर चुनाव के लिए वोटिंग जारी, बारिश के बावजूद मतदाताओं में उत्साह

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज झारखंड चैंबर चुनाव के लिए वोटिंग जारी (FJCCI Election) है. खराब मौसम और बारिश के बावजूद मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. झारखंड चैंबर की नयी कार्यकारिणी के लिए मतदान जारी (Jharkhand Chamber Election) है.

  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विरोध करेगा RYA, पलामू में दो दिनों चला कन्वेंशन, राज्यों के लिए अलग-अलग नीतियों पर चर्चा

पलामू में दो दिनों तक इंकलाबी नौजवान सभा का कन्वेंशन चला. इसमें फैसला किया गया कि आरवाईए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का विरोध करेगा (RYA will oppose National Education Policy 2020). इनका मानना है कि इस शिक्षा नीति से देश की शिक्षा व्यवस्था चौपट होगी और इसका बाजारीकरण बढ़ेगा.

  • धर्मांतरण के खिलाफ आदिवासियों की रैली, जनजाति सुरक्षा मंच का कार्यक्रम

धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ आदिवासियों को गोलबंद किया जा रहा है (Tribals rally against conversion in Giridih). हाल के घटनाओं के बाद समाज के लोग अपना विरोध भी जता रहे हैं. गिरिडीह में इसी तरह का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

  • जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम का सीएम पर से उठा भरोसा, जानें क्यों कहा- 1932 खतियान मामले में हेमंत सोरेन पर विश्वास नहीं

झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक लोबिन हेंब्रम (JMM MLA Lobin Hembram) ने रविवार को फिर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. झारखंड बचाओ मोर्चा की जन रैली ( Jharkhand Bachao Morcha jan rally ) में जेएमएम विधायक सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे. उन्होंने स्थानीय नीति पर हेमंत सोरेन सरकार पर जनता को ठगने का आरोप लगाया. कहा कि 1932 खतियान मामले (Hemant Soren at 1932 Khatiyan)में उन्हें सीएम हेमंत सोरेन की बात पर भरोसा नहीं है. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने गिनाया.

  • झारखंड में जिहादियों का मनोबल काफी ऊंचा, भारत को बनाना चाहते हैं गजवा ए हिंद: BJP विधायक सीपी सिंह

पिछले कुछ दिनों में दुमका में हुई दो हत्याएं, इसके बाद गढ़वा में पेट्रोल से हमला और झारखंड में हो रही लागातर वारदातों पर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने बेहद तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि जिहादी गजवा ए हिंद बनाना चाहते हैं (Jihadis want to make India Ghazwa-e-Hind), लेकिन पीएम मोदी ने उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दे रहे हैं.

  • गड़ा मुर्दा निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहन ने कमरे में ही कर दिया था दफ्न

रामगढ़ में भाई का कत्ल (brother murder ramgarh) कर शव दफनाने के मामले में रविवार को पुलिस मजिस्ट्रेट के साथ पतरातू थाना क्षेत्र के पंच मंदिर इलाके में घटनास्थल पहुंची. यहां चार फीट गहरी कब्र से शव निकाला (dead body taken out from grave) गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

  • आजादी की लड़ाई से लेकर राम मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के झोतेश्वर मंदिर में उन्होंने अंतिम सांस ली. स्वरुपानंद सरस्वती स्वतंत्रता संग्राम में जेल भी गए थे, यही नहीं राम मंदिर के निर्माण में भी योगदान दिया था.

  • Bharat Jodo Yatra : राहुल के सामने महिला ने रखा शादी का प्रस्ताव

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तमिलनाडु में कुछ महिलाओं ने राहुल गांधी के सामने शादी की बात छेड़ दी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी Marthandam में महिला मनरेगा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रहे थे. इस दौरान, एक महिला ने कहा कि वे जानती हैं कि राहुल गांधी, RG, तमिलनाडु से प्यार करते हैं और वे उनकी शादी एक तमिल लड़की से कराने के लिए तैयार हैं. rahul gandhi bharat jodo yatra.

  • Love Jihad in Garhwa! गढ़वा के लड़के ने यूपी की लड़की से की नाम बदलकर शादी, बेटी होने के बाद फरार

गढ़वा में लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां अफताब अंसारी ने यूपी की एक लड़की पूजा सिंह से नाम बदलकर शादी कर ली (Garhwa boy married UP girl by changing name). दोनों को एक बेटी भी है. शादी के करीब चार साल बाद लड़की को लड़के का झूठ पता चला है. जिसके बाद लड़का उसे छोड़कर भाग गया. मामले को लेकर लड़की गढ़वा के मेराल थाना गई लेकिन पुलिस ने एफआईआर लेने से मना कर दिया.

  • रांची के स्कूल में छेड़खानी मामला: विपक्ष के निशाने पर सरकार, जांच के लिए बनाई गई एसआईटी

रांची के स्कूल में छात्राओं से छेड़खानी के मामले पर भाजपा ने झारखंड सरकार पर निशाना (Hemant soren government policy in jharkhand) साधा है. भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि इसके लिए हेमंत सोरेन सरकार की तुष्टिकरण नीति (Appeasement Policy of Jharkhand Government) को जिम्मेदार ठहराया है.

  • Jharkhand Chamber Election: चैंबर चुनाव के लिए वोटिंग जारी, बारिश के बावजूद मतदाताओं में उत्साह

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज झारखंड चैंबर चुनाव के लिए वोटिंग जारी (FJCCI Election) है. खराब मौसम और बारिश के बावजूद मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. झारखंड चैंबर की नयी कार्यकारिणी के लिए मतदान जारी (Jharkhand Chamber Election) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.