ETV Bharat / city

TOP10@11AM: सीता सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन ऑफ झारखंड

TOP10@11AM:रांची में असामाजिक तत्वों की करतूत, हनुमान की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, पलामू में हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार, राज्यसभा चुनाव 2012: सीता सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, धनबाद में परिवहन विभाग की कड़ी कार्रवाई, राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार गंभीर, पलामू के पर्यटन स्थलों पर चल रहा स्वच्छता जागरुकता अभियान...जाने झारखंड की ऐसी ही बड़ी खबरें TOP10@11AM में.

top news of jharkhand news
top news of jharkhand news
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 11:00 AM IST

  • रांची में असामाजिक तत्वों की करतूत, भगवान हनुमान की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रांची के मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया(Anti social element damaged statue of Lord Hanuman) है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

  • पलामू में हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की थी योजना

पलामू पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया(Five criminals arrested in palamu) है. उनके पास से देसी हथियार भी बरामद किए गए हैं. ये लोग आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

  • राज्यसभा चुनाव 2012: सीता सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, हॉर्स ट्रे़डिंग से जुड़ा है मामला

राज्यसभा चुनाव 2012 के हॉर्स ट्रेड्रिंग से जुड़े मामले में सीता सोरेन(mla sita soren ) की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. पीसी एक्ट लगाने और केस के खिलाफ सीता सोरेन ने याचिका दाखिल की है.

  • धनबाद में परिवहन विभाग की कड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग अभियान में वसूला गया 10 लाख का जुर्माना

धनबाद डीटीओ ने मैथन में वाहन चेकिंग अभियान(vehicle checking operation in Dhanbad) चलाया. जिसके तहत बिना टैक्स दिए गाड़ी चलाने वालों का चालान काटा गया. कई गाड़ियों को जब्त भी किया गया

  • केंद्र सरकार ने PFI पर 5 साल का बैन लगाया

केंद्र सरकार ने PFI को बैन कर दिया है. PFI को प्रतिबंधित करने की मांग कई राज्यों ने की थी. हाल ही में NIA और तमाम राज्यों की पुलिस और एजेंसियों ने पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर सैकड़ों गिरफ्तारियां की थीं.

  • राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार गंभीरः विधायक डॉ सरफराज अहमद

गिरीडीह के खंडोली में आयोजित एक कार्यक्रम में गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद(Gandey MLA Sarfaraz Ahmed) ने कहा कि झारखंड सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है. उन्होंने खंडोली में टूरिस्ट गेस्ट हाउस के निर्माण की आधारशिला भी रखी (MLA laid foundation stone of tourist guest house).

  • शहर की तरह चमकेगा जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र, होंगी सारी सुविधाएंः उपायुक्त विजया जाधव

पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव ने जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र (Jugsalai Municipal Council of Jamshedpur) का भ्रमण किया. पार्किंग, पार्क और अन्य सुविधाओं से संबंधित कई मुद्दों पर दिशा निर्देश (Preparations for Durga Puja 2022 in Jugsalai) दिए. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि दो साल बाद पूजा उत्सव में भीड़ होगी, इसलिए सावधानी बरतें.

  • Petrol Diesel Price In Jharkhand: आपके शहर में क्या है पेट्रोल डीजल का दाम, जान लीजिए

झारखंड में पेट्रोल डीजल की नई कीमतों को जारी कर दिया गया(Petrol Diesel Price In Jharkhand) है. नई कीमतों के मुताबिक झारखंड के कई जिलों में पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई. कुछ जिलों में दाम कम भी हुए हैं.

  • शारदीय नवरात्रि 2022: संपूर्ण जगत की पीड़ा का नाश करती हैं मां चंद्रघंटा, ऐसे करें पूजा

नवरात्रि (Sharadiya Navratri 2022) के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा का विधान (Worship of MAA Chandraghanta on third day) है. सिंह पर सवार मां चंद्रघंटा का यह स्वरूप संपूर्ण जगत की पीड़ा का नाश करने वाला है. इनकी पूजा करने से दीर्घायु, आरोग्य और सुख संपत्ति का आशीर्वाद मिलता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि मां चंद्रघंटा देवी का महत्व, पूजा विधि और कथा.

  • पलामू के पर्यटन स्थलों पर चल रहा स्वच्छता जागरुकता अभियान, नोडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

पलामू के पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता जागरुकता अभियान (Cleanliness Awareness Campaign at Palamu) चलाया जा रहा है. जिसका नोडल पदाधिकारी ने निरीक्षण किया.

  • रांची में असामाजिक तत्वों की करतूत, भगवान हनुमान की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रांची के मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया(Anti social element damaged statue of Lord Hanuman) है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

  • पलामू में हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की थी योजना

पलामू पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया(Five criminals arrested in palamu) है. उनके पास से देसी हथियार भी बरामद किए गए हैं. ये लोग आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

  • राज्यसभा चुनाव 2012: सीता सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, हॉर्स ट्रे़डिंग से जुड़ा है मामला

राज्यसभा चुनाव 2012 के हॉर्स ट्रेड्रिंग से जुड़े मामले में सीता सोरेन(mla sita soren ) की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. पीसी एक्ट लगाने और केस के खिलाफ सीता सोरेन ने याचिका दाखिल की है.

  • धनबाद में परिवहन विभाग की कड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग अभियान में वसूला गया 10 लाख का जुर्माना

धनबाद डीटीओ ने मैथन में वाहन चेकिंग अभियान(vehicle checking operation in Dhanbad) चलाया. जिसके तहत बिना टैक्स दिए गाड़ी चलाने वालों का चालान काटा गया. कई गाड़ियों को जब्त भी किया गया

  • केंद्र सरकार ने PFI पर 5 साल का बैन लगाया

केंद्र सरकार ने PFI को बैन कर दिया है. PFI को प्रतिबंधित करने की मांग कई राज्यों ने की थी. हाल ही में NIA और तमाम राज्यों की पुलिस और एजेंसियों ने पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर सैकड़ों गिरफ्तारियां की थीं.

  • राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार गंभीरः विधायक डॉ सरफराज अहमद

गिरीडीह के खंडोली में आयोजित एक कार्यक्रम में गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद(Gandey MLA Sarfaraz Ahmed) ने कहा कि झारखंड सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है. उन्होंने खंडोली में टूरिस्ट गेस्ट हाउस के निर्माण की आधारशिला भी रखी (MLA laid foundation stone of tourist guest house).

  • शहर की तरह चमकेगा जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र, होंगी सारी सुविधाएंः उपायुक्त विजया जाधव

पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव ने जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र (Jugsalai Municipal Council of Jamshedpur) का भ्रमण किया. पार्किंग, पार्क और अन्य सुविधाओं से संबंधित कई मुद्दों पर दिशा निर्देश (Preparations for Durga Puja 2022 in Jugsalai) दिए. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि दो साल बाद पूजा उत्सव में भीड़ होगी, इसलिए सावधानी बरतें.

  • Petrol Diesel Price In Jharkhand: आपके शहर में क्या है पेट्रोल डीजल का दाम, जान लीजिए

झारखंड में पेट्रोल डीजल की नई कीमतों को जारी कर दिया गया(Petrol Diesel Price In Jharkhand) है. नई कीमतों के मुताबिक झारखंड के कई जिलों में पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई. कुछ जिलों में दाम कम भी हुए हैं.

  • शारदीय नवरात्रि 2022: संपूर्ण जगत की पीड़ा का नाश करती हैं मां चंद्रघंटा, ऐसे करें पूजा

नवरात्रि (Sharadiya Navratri 2022) के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा का विधान (Worship of MAA Chandraghanta on third day) है. सिंह पर सवार मां चंद्रघंटा का यह स्वरूप संपूर्ण जगत की पीड़ा का नाश करने वाला है. इनकी पूजा करने से दीर्घायु, आरोग्य और सुख संपत्ति का आशीर्वाद मिलता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि मां चंद्रघंटा देवी का महत्व, पूजा विधि और कथा.

  • पलामू के पर्यटन स्थलों पर चल रहा स्वच्छता जागरुकता अभियान, नोडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

पलामू के पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता जागरुकता अभियान (Cleanliness Awareness Campaign at Palamu) चलाया जा रहा है. जिसका नोडल पदाधिकारी ने निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.