झारखंड समेत देशभर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
- प्रधानमंत्री मोदी के शनिवार को 3 शहरों के दौरे की आधिकारिक पुष्टि PM मोदी के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने भी ट्वीट कर दी है. कोरोना वैक्सीन बना रही 'पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद' के दौरे पर जाएंगे और वे तीनों वैक्सीन निर्माता कंपनियों से इसकी तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे और वैक्सीन के वितरण को लेकर रणनीति बनाने को लेकर बात करेंगे.
- साउथ ईस्टर्न रेलवे द्वारा हावड़ा बड़बिल ट्रेन स्पेशल ट्रेन को फिर से चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसके तहत ट्रेन आज नवंबर के दिन हावड़ा से खुलेगी.
- निवार चक्रवात के कारण 27 और 28 अक्टूबर को झारखंड के कुछ जिले में बारिश होगी. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट किया है.
- पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त शनिवार को कई विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
- भारतीय वायुसेना ने ग्रुप X और Y में एयरमैन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में अपना पंजीकरण कर सकते हैं. आवेदन 28 नवंबर शाम 5 बजे तक ही कर सकते हैं.
- बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए सीट एलॉयमेंट व च्वाइस फिलिंग रविवार से आरंभ हो गई है. आज अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग एवं सीट एलॉयमेंट लॉक कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री और D.EL.Ed प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा 28 नवंबर 2020 से आयोजित करेगा. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस साल लगभग 87,000 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे.
- सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और सूदखोरों के आतंक से गरीब, असहाय को मुक्त कराते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शक्तिनाथ महतो का दिवस आज मनाया जाएगा. शहादत दिवस पर शहीद के आदमकद प्रतिमा पर परिजन, विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन, छात्र व बुद्धिजीवी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
- वुमन्स बिग बैश लीग (WBBL) के 6वें संस्करण का खिताबी मुकाबला 28 नवंबर को होगा. मुकाबला नॉर्थ सिडनी ओवल में होंगे.
- बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा यामी गौतम अपना जन्मदिन 28 नवंबर को मानती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. इसके बाद यामी गौतम ने बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकारों के साथ काम किया और खूब नाम कमाया है.