रांची: झारखंड में रहने वाले परेशान बुजुर्गों को अब उनके हाल पर अकेले नहीं छोड़ा जाएगा. ऐसे सभी बुजुर्ग अब बस एक नंबर डायल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार और झारखंड सरकार की पहल पर समर्थ एल्डरकेयर के सहयोग से एक टॉल फ्री हेल्पलाइन 'एल्डर लाइन' की शुरुआत की गई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के आदिवासी छात्र पढ़ने जाएंगे सात समंदर पार, सौ साल तक करना पड़ा इंतजार, सीएम का आभार
डायल करना होगा टॉल फ्री नंबर 14567
व्यथित बुजुर्गों को समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 14567 डायल करना होगा. अगर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा और कानूनी सहायता या सुझाव की जरूरत है तो ऐसे बुजुर्गों को एक कॉल पर ही सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी. टॉल फ्री नंबर पर बुजुर्गों को सरकार संबंधी सहायता, कानूनी परामर्श एवं सहायता और आपदाओं में सहायता दी जाएगी.
उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रशिक्षण
जिले में बुजुर्गों को सरकारी योजनाओं से संबंधित सहायता और टॉल फ्री नंबर को एक्टिव करने के लिए हेल्पलाइन प्रतिनिधियों को जिला उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई. जिसमें जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित रहे.
समर्थ लाइफ मैनेजमेंट करेगा संचालन
इस ट्रेनिंग के दौरान समर्थ लाइफ मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव रंजन दुबे ने जरूरी जानकारी साझा की है. एल्डरलाइन का संचालन समर्थ लाइफ मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम और बाबा कंप्यूटर रांची के सहयोग से राज्य भर में किया जाएगा.