ETV Bharat / city

झारखंड में नए साल में होगी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, हुडदंगियों से सख्ती से निबटेगी पुलिस - रांची की खबर

नए साल के आगमन को देखते हुए झारखंड में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के एसपी को पिकनिक स्पॉट और होटलों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.

security in jharkhand on arrival of new year
नए साल के आगमन पर झारखंड में सुरक्षा
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 9:32 PM IST

रांची: झारखंड की राजधानी समेत पूरे राज्य में नए साल के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिया गया है कि वह अपने जिले के सभी पिकनिक स्पॉट के अलावा रेस्टोरेंट और होटलों में सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से अलर्ट रहें.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पिकनिक मनाने वालों से गुलजार हुआ जमशेदपुर का जुबली पार्क, देखिए क्या कहते हैं लोग

कोविड गाइडलाइंस के तहत मनाएं जश्न
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि नए साल के जश्न में किसी भी तरह की बाधा ना आए इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी की है. वर्तमान समय में भी कोविड-19 का खतरा कम नहीं हुआ है ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वह कोविड-19 के गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए ही नए साल का स्वागत करें.

देखें वीडियो

पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम

आईजी अभियान के अनुसार नए साल के मद्देनजर राज्य के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. सभी पार्कों, डैम, पर्यटन स्थलों के इर्द-गिर्द स्टैटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. मजिस्ट्रेट भी सुरक्षा में तैनात किए जाएंगें. प्रमुख जगहों पर सुरक्षा के इंतजाम कर दिए गए हैं. इसके अलावा 30 दिसंबर से वाहनों की चेकिंग और ड्रंक एंड ड्राइव चलाकर जांच की जाएगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए शक्ति कमांडों भी सक्रिय रहेंगे. सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस सहायता केंद्र भी खोले गए हैं. साथ ही अलग-अलग रेस्टोरेंट, बीयर बार और होटल के आसपास पुलिस की कड़ी नजर होगी. आम लोगों से भी सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

नए पिकनिक स्पॉट पर जानें से बचें
नया साल करीब है. इसके स्वागत के लिए लोग पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर जाते हैं. इनमें कई चिह्नित हैं, कई लोग खुद पिकनिक स्पॉट बना लेते हैं. ऐसे स्पॉटों में जो सुनसान जगह है, वहां शाम ढलने के बाद मीटिंग, डेटिंग या रुके रहना खतरनाक हो सकता हैं. चूंकि इन जगहों पर बदमाशों की नजर होती है .खासकर युवतियां इनके निशाने पर होती हैं. पुलिस चिह्नित जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराती है. जो पिकनिक स्पॉट चिह्नित नहीं किए गए हैं, वहां पुलिस की पहुंच नहीं होती है. ऐसे में बदमाश वहां सक्रिय रहते हैं. घूमने गए लोगों को पुलिस की सुरक्षा के बावजूद सतर्कता और सावधानी जरूरी है.

शराब पीकर की ड्राइविंग तो रद्द होगा लाइसेंस

राज्य में नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर ड्राइविंग करने के कारण दुर्घटना न हो इसके लिए पुलिस की सख्ती रहेगी. रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में पुलिस के द्वारा रात में स्पेशल ड्राइव चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. रांची में ट्रैफिक व दूसरे जिलों में भी इसके लिए एनालाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. शराब पीकर ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. 30 दिसंबर की शाम से जनवरी के पहले हफ्ते तक यह अभियान चलेगा.

झारखंड पुलिस की अपील

नए साल के जश्न को लेकर झारखंड पुलिस ने लोगों से कई सावधानियां बरतने की अपील की है. पुलिस के इन गाइडलाइंस का पालन कर आप सुरक्षित रह सकते हैं.

  1. कोविड गाइडलाइंस का पालन करें
  2. मास्क जरूर पहनें
  3. समाजिक दूरी का पालन करे
  4. ड्राइविंग के समय सीट बेल्ट पहनें
  5. नशे की हालत में वाहन ना चलाएं
  6. हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाएं
  7. ट्रिपल राइडिंग ना करें, ओवरटेक से बचें

पिकनिक स्पॉट पर इन बातों का रखें ख्याल

  1. धूम्रपान व शराब का सेवन सार्वजनिक स्थानों पर वर्जित है.
  2. अभिभावक और पिकनिक ऑर्गनाइजर बच्चों पर विशेष नजर रखें
  3. वाहनों को उचित स्थानों पर पार्क करें. डबल लॉक जरूर लगाएं.
  4. अपने सामानों का ध्यान रखें, बिना निगरानी इधर-उधर न छोड़ें.
  5. पिकनिक स्पॉट पर ऊंची आवाज में गाना न बजाएं अन्यथा कार्रवाई की जा सकती है.
  6. पिकनिक स्पॉट के गहरे पानी में जाएं. लाइफ जैकेट जरूर पहनें
  7. अनवाश्यक रूप से सुनसान जगहों पर न जाएं.

रांची: झारखंड की राजधानी समेत पूरे राज्य में नए साल के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिया गया है कि वह अपने जिले के सभी पिकनिक स्पॉट के अलावा रेस्टोरेंट और होटलों में सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से अलर्ट रहें.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पिकनिक मनाने वालों से गुलजार हुआ जमशेदपुर का जुबली पार्क, देखिए क्या कहते हैं लोग

कोविड गाइडलाइंस के तहत मनाएं जश्न
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि नए साल के जश्न में किसी भी तरह की बाधा ना आए इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी की है. वर्तमान समय में भी कोविड-19 का खतरा कम नहीं हुआ है ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वह कोविड-19 के गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए ही नए साल का स्वागत करें.

देखें वीडियो

पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम

आईजी अभियान के अनुसार नए साल के मद्देनजर राज्य के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. सभी पार्कों, डैम, पर्यटन स्थलों के इर्द-गिर्द स्टैटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. मजिस्ट्रेट भी सुरक्षा में तैनात किए जाएंगें. प्रमुख जगहों पर सुरक्षा के इंतजाम कर दिए गए हैं. इसके अलावा 30 दिसंबर से वाहनों की चेकिंग और ड्रंक एंड ड्राइव चलाकर जांच की जाएगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए शक्ति कमांडों भी सक्रिय रहेंगे. सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस सहायता केंद्र भी खोले गए हैं. साथ ही अलग-अलग रेस्टोरेंट, बीयर बार और होटल के आसपास पुलिस की कड़ी नजर होगी. आम लोगों से भी सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

नए पिकनिक स्पॉट पर जानें से बचें
नया साल करीब है. इसके स्वागत के लिए लोग पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर जाते हैं. इनमें कई चिह्नित हैं, कई लोग खुद पिकनिक स्पॉट बना लेते हैं. ऐसे स्पॉटों में जो सुनसान जगह है, वहां शाम ढलने के बाद मीटिंग, डेटिंग या रुके रहना खतरनाक हो सकता हैं. चूंकि इन जगहों पर बदमाशों की नजर होती है .खासकर युवतियां इनके निशाने पर होती हैं. पुलिस चिह्नित जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराती है. जो पिकनिक स्पॉट चिह्नित नहीं किए गए हैं, वहां पुलिस की पहुंच नहीं होती है. ऐसे में बदमाश वहां सक्रिय रहते हैं. घूमने गए लोगों को पुलिस की सुरक्षा के बावजूद सतर्कता और सावधानी जरूरी है.

शराब पीकर की ड्राइविंग तो रद्द होगा लाइसेंस

राज्य में नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर ड्राइविंग करने के कारण दुर्घटना न हो इसके लिए पुलिस की सख्ती रहेगी. रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में पुलिस के द्वारा रात में स्पेशल ड्राइव चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. रांची में ट्रैफिक व दूसरे जिलों में भी इसके लिए एनालाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. शराब पीकर ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. 30 दिसंबर की शाम से जनवरी के पहले हफ्ते तक यह अभियान चलेगा.

झारखंड पुलिस की अपील

नए साल के जश्न को लेकर झारखंड पुलिस ने लोगों से कई सावधानियां बरतने की अपील की है. पुलिस के इन गाइडलाइंस का पालन कर आप सुरक्षित रह सकते हैं.

  1. कोविड गाइडलाइंस का पालन करें
  2. मास्क जरूर पहनें
  3. समाजिक दूरी का पालन करे
  4. ड्राइविंग के समय सीट बेल्ट पहनें
  5. नशे की हालत में वाहन ना चलाएं
  6. हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाएं
  7. ट्रिपल राइडिंग ना करें, ओवरटेक से बचें

पिकनिक स्पॉट पर इन बातों का रखें ख्याल

  1. धूम्रपान व शराब का सेवन सार्वजनिक स्थानों पर वर्जित है.
  2. अभिभावक और पिकनिक ऑर्गनाइजर बच्चों पर विशेष नजर रखें
  3. वाहनों को उचित स्थानों पर पार्क करें. डबल लॉक जरूर लगाएं.
  4. अपने सामानों का ध्यान रखें, बिना निगरानी इधर-उधर न छोड़ें.
  5. पिकनिक स्पॉट पर ऊंची आवाज में गाना न बजाएं अन्यथा कार्रवाई की जा सकती है.
  6. पिकनिक स्पॉट के गहरे पानी में जाएं. लाइफ जैकेट जरूर पहनें
  7. अनवाश्यक रूप से सुनसान जगहों पर न जाएं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.