रांची: पुलिस ने नक्सली संगठन टीपीसी के लिए काम करने वाले तीनों अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है. तीनों अपराधियों को रांची के खलारी इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
टीपीसी के लिए कर रहे थे काम
राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय नक्सली संगठन टीपीसी इन दिनों इलाके में सक्रिय अपराधियों को अपने संगठन में शामिल कर उनसे रंगदारी वसूली का काम ले रहा है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम की सूचना पर खलारी इलाके से ऐसे ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों में संजय गंझू, रविंद्र गंझू और विकास गंझू शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, कारतूस और मोबाइल के साथ एक बाइक भी बरामद किया है.
अपराधी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के अनुसार, सूचना मिली कि तीन अपराधी खलारी क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ घूम रहे हैं. इस सूचना पर मामले का सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई के लिए खलारी डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी का टास्क दिया गया. गठित टीम ने खलारी के वीआईपी गेस्ट हाउस के पास स्थित डकरा मोड़ से तीनों अपराधियों को दबोच लिया. तीनों अपराधी टीपीसी कमांडर के कहने पर क्षेत्र के एक कारोबारी से रंगदारी वसूलने का प्लान बना रहे थे.
ये भी पढे़ं: यूरिया में मची लूट, परेशान किसान ने कहा- दोगुने दाम पर बेच रहे दुकानदार
जांच में जुटी पुलिस
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के अनुसार, तीनों अपराधियों के पास से नक्सली संगठन टीपीसी से जुड़े होने के पुख्ता प्रमाण मिले हैं. इन अपराधियों ने अभी तक किन-किन लोगों से लेवी की वसूली की है इसकी जांच की जा रही है. पुलिस तीनों अपराधियों के अपराधिक इतिहास का भी पता लगा रही है.