रांची: गुरुवार को तीन थाना प्रभारी, एसएसपी के बॉडीगार्ड और खेलगांव थाने का एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित मिलने के बाद लालपुर, सदर और गोंदा थाने को अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है.
तीन थानेदार पॉजिटिव
लालपुर, गोंदा और सदर थाना प्रभारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. चुटिया इलाके से पकड़े गए अमन साव गैंग के पांच अपराधियों में एक कोरोना पॉजिटिव मिला था. इसके बाद चुटिया, गोंदा, सदर और लालपुर थानेदार ने कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल दिया था. इन चार थानेदारों में सक्रमण मिलने के बाद चिंता बढ़ गई है. संक्रमित मिलने के बाद लालपुर, सदर और गोंदा थाने को अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है. इन थानों में बाहर रखे गए ड्रॉप बॉक्स में शिकायत डाल सकेंगे. वाट्सएप और ऑनलाइन एफआईआर किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लेवी के लिए दबिश बढ़ा रहे नक्सली, रांची में भी संगठनों ने शुरू की घेराबंदी
एसएसपी ने कराया कोरोना टेस्ट
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने भी कोविड टेस्ट कराया. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे उन्हें थोड़ी राहत है. उनके अलावा ग्रामीण एसपी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. पुलिस महकमे में अब हर स्तर के अधिकारियों काे कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी जा रही है. इधर, संक्रमित मिले पुलिस कर्मियों का कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है. थानेदारों सहित अन्य पुलिस कर्मियों के संपर्क में आने वालों का चेन खंगाला जा रहा है. सभी का टेस्ट कराया जाएगा.