रांची: मांडर थाना पुलिस ने ढौठाटोली से 22 सितंबर की रात चोरी हुई महमूद अंसारी की पिकअप वैन को 48 घंटे के अंदर ही तपकारा बड़ाइक टोली जंगल से बरामद कर लिया है. पुलिस ने वैन चोरी करने वाले गिरोह के सरगना मांडर मेराल निवासी आबिद अंसारी के अलावा अब्दुल बारीक और रातू परहेपाट निवासी अताउल्लाह अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है (Three members of vehicle theft gang arrested ). जबकी गिरोह में शमिल नरकोपी के पिपरटोली निवासी शमशुल अंसारी के अलावा चोरी की गाड़ियों को खपाने वाले तपकरा बड़ाइक टोली के कबाड़ी चुन्नू खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों में छापामारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: मोस्ट वांटेड लवकुश का शूटर हंटरगंज से गिरफ्तार, कालू लामा हत्याकांड में थी तलाश
जानकारी के अनुसार, 22 सितंबर की रात वैन का चालक महताब अंसारी काम खत्म होने के बाद रोज की तरह अपने मालिक महमूद अंसारी के आंगन में गाड़ी लगा कर अपने घर चला गया. रात नौ बजे तक महमूद अंसारी का परिवार भी खाना खा कर सो गए थे. 23 सितंबर की सुबह 4.30 बजे महमूद की मां नमाज पढ़ने उठी तो आंगन में गाड़ी नहीं देखी. उसके बाद उन्होंने अपने बेटों को जगाया और घर के सभी लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. इसके बाद में महमूद अंसारी ने मांंडर थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया.
इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी का पता लगाने लगी 24 सितंबर को संदेह के आधार पर मांडर क्षेत्र से कुछ लोगोें को पूछताछ के लिए थाना ले गयी. उसके बाद मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने गिरफ्त में आये चोरों के बयान पर टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए तपकारा के जंगल में छिपा कर रखे गये वैन को बरामद कर लिया. जानकारी के मुताबिक उक्त वैन को चुन्नू खान कबाड़ी के द्वारा काटने की तैयारी चल रही थी, लेकिन समय पर पुलिस को भनक लग गयी जिससे गाड़ी कटने से बच गई. चुन्नू खान का तपकारा में कबाड़ी की दुकान और गोदाम है. जहां वह चोरी की गाड़ियों को कटिंग के बाद कोलकाता में बेच देता था.