रांची: राजधानी के चुटिया इलाके में रहने वाली तीन युवतियों से लोहरदगा डीसी ऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.ठगी की शिकार सुषमा बाखला ने रांची के चुटिया थाने में आरोपी प्रदीप टोप्पो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ये भी पढे़ं- Murder in Khunti: प्रेमी ने की प्रेमिका की हथौड़ा से मारकर हत्या, बात नहीं करने से था नाराज
रांची में नौकरी के नाम पर ठगी
दरअसल चुटिया के रहने वाले प्रदीप नाम के एक ठग ने तीन युवतियों से लोहरदगा डीसी कार्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी कर ली है. इस संबंध में पीड़िता सुषमा बाखला ने चुटिया थाने में आरोपी प्रदीप टोप्पो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपी रांची के चुटिया इलाके का रहने वाला है जिस पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कैसे हुई ठगी की शिकार
थाने में दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि वह लोहरदगा की रहने वाली है. लेकिन वर्तमान में वह रांची के हातमा बस्ती में रहती है. लोहरदगा डीसी ऑफिस में जाने के क्रम में उसकी मुलाकात तीन साल पहले आरोपी प्रदीप से हुई. प्रदीप ने उसे बताया कि वह डीसी ऑफिस का कर्मचारी है और अधिकारियों के साथ उसकी अच्छी साठ-गांठ है. इस दौरान पीड़िता ने उसे डीसी ऑफिस में नौकरी लगाने की बात कही इस पर आरोपी ने उसे कहा कि नौकरी लगाने के एवज में राशि खर्च होगा. सुषमा ने बताया कि उसके संपर्क की दो अन्य युवतियों को भी आरोपी को नौकरी लगाने का प्रस्ताव दिया. जिसके बाद आरोपी ने तीनों से 5-5 लाख रुपए लिए. पीड़ितों ने आरोपी को यह रकम 2019 से 2020 में दिया है. राशि लेने के बाद आरोपी ने जल्द नौकरी लगाने की बात कही. निर्धारित समय बीतने के बाद जब नौकरी नहीं लगी. तब पीड़ितों ने आरोपी से संपर्क किया. इसके बाद उसने तीनों पीड़ितों को आश्वासन दिया कि बस एक माह के भीतर उनकी ज्वाइनिंग हो जाएगी. इसके बाद से वह पीड़ितों को फोन रीसिव करना बंद कर दिया. अब तीनों ने चुटिया थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.