रांची: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का सोमवार को तीसरी बार कोविड-19 जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इससे पहले दो बार मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें दोनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
पहली बार मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद और दूसरी बार मुख्यमंत्री आवास के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी की कोविड-19 टेस्ट की गई थी. जबकि तीसरी बार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी की कोविड-19 जांच की गई. इसके साथ ही सीएमओ के वरीय पदाधिकारियों और कर्मियों की भी कोविड-19 की जांच होगी.
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के 18 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री होम क्वॉरेंटाइन में हैं. वहीं कृषि मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद वो भी होम क्वॉरेंटाइन में हैं. इसके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद शिबू सोरेन को मेदांता अस्पातल में भर्ती कराया गया है, जबिक उनकी पत्नी होम आइशोलेशन में हैं. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी मानिटरिंग कर रही है, उनके आवास के भी कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सीएम हेमंत की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, परिवार संग तीसरी बार कराई है जांच - हेमंत सोरेन की कोरोना जांच
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का सोमवार को तीसरी बार कोविड-19 जांच के लिए सैंपल कलेक्ट जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी की कोविड-19 जांच की गई.
रांची: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का सोमवार को तीसरी बार कोविड-19 जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इससे पहले दो बार मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें दोनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
पहली बार मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद और दूसरी बार मुख्यमंत्री आवास के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी की कोविड-19 टेस्ट की गई थी. जबकि तीसरी बार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी की कोविड-19 जांच की गई. इसके साथ ही सीएमओ के वरीय पदाधिकारियों और कर्मियों की भी कोविड-19 की जांच होगी.
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के 18 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री होम क्वॉरेंटाइन में हैं. वहीं कृषि मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद वो भी होम क्वॉरेंटाइन में हैं. इसके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद शिबू सोरेन को मेदांता अस्पातल में भर्ती कराया गया है, जबिक उनकी पत्नी होम आइशोलेशन में हैं. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी मानिटरिंग कर रही है, उनके आवास के भी कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.