रांची: राजधानी रांची में बंद घर चोरों के निशाने पर हैं. ताजा मामला रांची के अरगोड़ा थाना इलाके का है, यहां दुर्गा मंडप रोड में रहने वाली बुजुर्ग महिला राधिका देवी के यहां चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. राधिका देवी के अनुसार घर में रखें लगभग 11 लाख के गहने और 25 हजार नगद चोर अपने साथ ले गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार राधिका देवी के पति का देहांत काफी पहले ही हो चुका है. वह अपनी नातिन के साथ घर में अकेले ही रहा करती हैं. उनका होटल का कारोबार है जो उनके सगे संबंधी संभालते हैं. शुक्रवार की शाम वह अपने नातिन के साथ अपने भाई के घर गई हुई थीं. देर हो जाने पर वह अपने भाई के घर ही रुक गईं. सुबह जब वह घर पहुंची तो चौंक गई, घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा था और अंदर के कमरे के सभी सामान बिखरे पड़े थे. हर अलमारी खुला पड़ा था. राधिका देवी को यह समझ में आ गया कि उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.
राधिका देवी के अनुसार घर में लगभग 10 से 12 लख रुपए के गहने रखे थे, चोरों ने सब पर हाथ साफ कर दिया. गहनों के अलावा घर में 25 हजार नगद थे वह भी चोर अपने साथ ले गए. चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. जिस जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उन सीसीटीवी फुटेज को देखकर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
चोरों के निशाने पर बंद घर, रांची में बुजुर्ग के घर से उड़ा ले गए लाखों के गहने और नगद - Jharkhand news
रांची में चोरों ने एक बार फिर बंद घर को निशाना बनाया है. इस बार चोरों ने अरगोड़ा थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला के घर को निशाना बनाया है. चोरों ने लगभग 11 लाख के गहने और 25 हजार रुपए कैश पर हाथ साफ किया है.
![चोरों के निशाने पर बंद घर, रांची में बुजुर्ग के घर से उड़ा ले गए लाखों के गहने और नगद Thieves have robbed an elderly woman house](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15094981-731-15094981-1650707933763.jpg?imwidth=3840)
रांची: राजधानी रांची में बंद घर चोरों के निशाने पर हैं. ताजा मामला रांची के अरगोड़ा थाना इलाके का है, यहां दुर्गा मंडप रोड में रहने वाली बुजुर्ग महिला राधिका देवी के यहां चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. राधिका देवी के अनुसार घर में रखें लगभग 11 लाख के गहने और 25 हजार नगद चोर अपने साथ ले गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार राधिका देवी के पति का देहांत काफी पहले ही हो चुका है. वह अपनी नातिन के साथ घर में अकेले ही रहा करती हैं. उनका होटल का कारोबार है जो उनके सगे संबंधी संभालते हैं. शुक्रवार की शाम वह अपने नातिन के साथ अपने भाई के घर गई हुई थीं. देर हो जाने पर वह अपने भाई के घर ही रुक गईं. सुबह जब वह घर पहुंची तो चौंक गई, घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा था और अंदर के कमरे के सभी सामान बिखरे पड़े थे. हर अलमारी खुला पड़ा था. राधिका देवी को यह समझ में आ गया कि उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.
राधिका देवी के अनुसार घर में लगभग 10 से 12 लख रुपए के गहने रखे थे, चोरों ने सब पर हाथ साफ कर दिया. गहनों के अलावा घर में 25 हजार नगद थे वह भी चोर अपने साथ ले गए. चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. जिस जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उन सीसीटीवी फुटेज को देखकर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.