रांची: राजधानी रांची में चोरों का उत्पात लगातार जारी है. राजधानी के शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में रविवार को चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया. शहर के चोरों का दुस्साहस ऐसा कि लालपुर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक सेनेटरी दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली. इसकी भनक न तो थाने की गश्ती दल को लगी, न ही पीसीआर और बाइक दस्ते को.
पहली घटना
चोरों ने लालपुर थाने के पास स्थित दुकान अरिहंत इंटरप्राइजेज को निशाना बनाया. जहां से 60 हजार नकद और लाखों रुपए के सामान ले उड़े. दुकान के संचालक अनीश जैन जब हर दिन की तरह दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि उनकी दुकान का ताला टूटा था और सामान बिखरे पड़े थे. वहां रखे रुपए, कीमती सामान गायब थे. इसे लेकर दुकान संचालक ने लालपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस चोर का पता लगाने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- लूट के 20 मिनट बाद ही दबोचे गए अपराधी, पैसे और हथियार बरामद
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर
दुकान में चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में एक नकाबपोश चोर दिखा है. चेहरा ढका रहने की वजह से पहचान नहीं हो सकी. हालांकि पुलिस उसकी पहचान में जुट गई है. अरिहंत इंटरप्राइजेज के अलावा भी एक दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है, लेकिन चोर उसमें सफल नहीं हो सके.
किराना दुकान की वेंटीलेटर तोड़कर 90 हजार उड़ाया
रांची के ग्रामीण इलाके में भी चोरों का उत्पात देखने को मिला. पिठोरिया स्थित कोकदोरो गांव में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है. चोरों ने अब्दुल गफ्फार अंसारी के किराना दुकान को निशाना बनाया. उनकी दुकान की वेंटीलेटर तोड़कर घुसे चोरों ने कैश काउंटर में रखे 90 हजार रुपए उड़ा लिए. इसके अलावा बिस्किट और काजू भी चुरा ली. रविवार की सुबह जब वे दुकान खोलने के लिए उठे, तो उनके बाहर का दरवाजा बंद था. चोरों ने बाहर से बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वे अंदर से ही दुकान घुसे तो देखा कि उनकी दुकान के सामने वाली वेंटीलेटर टूटी हुई थी, सामान बिखरे पड़े थे और कैश काउंटर का लॉक तोड़कर उसमें रखा करीब 90 हजार रुपए की चोरी कर ली गई थी.
ये भी पढ़ें- 3 महीने बाद पर्यटकों के लिए 1 अक्टूबर से खोला जाएगा बेतला नेशनल पार्क, लोगों में खुशी
पहले भी हुआ था चोरी का प्रयास
घटना की सूचना मिलने पर पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम और एएसआई रंजीत सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन की. अब्दुल गफ्फार ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान में जुलाई महीने में भी चोरी का प्रयास किया गया था. उस समय दुकान से चोरी करने वालों के नाम भी पुलिस को बताए थे. पुलिस छानबीन में जुट गई है. इधर ग्रामीणों ने कहा कि नशा और जुआ की लत में बदमाश चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.