रांची: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के उत्तरी पूर्वी और दक्षिणी जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के कारण मौसम में थोड़ी सी तब्दीली जरूर देखने को मिली है. लेकिन अभी गर्मी से राहत नहीं मिलगी.
दो-चार दिनों तक मौसम में और तब्दीली
बता दें कि अगले दो-चार दिनों तक मौसम काफी गर्म होने वाला है. लोगों को गर्मी का सितम झेलना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है कि अगले दो-चार दिनों तक मौसम में और तब्दीली देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- RJD में दो फाड़, अभय सिंह को गौतम सागर अध्यक्ष के रुप में स्वीकार नहीं
गर्मी का सितम
लोगों को गर्मी का सितम सताने वाला है. क्योंकि राजस्थान की ओर से गर्म हवा चलकर झारखंड की ओर प्रवेश कर रही थी वह लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसका असर सीधा देखने को मिल रहा है.