रांची: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार की देर शाम रांची पहुंचे. गुरुवार को चारा घोटाला मामले में सजयाफ्ता और रिम्स में इलाजरत अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 73वें जन्मदिन पर मुलाकात कर शुभकामनाएं देंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि गुरुवार को गरीब सम्मान दिवस के तौर पर लालू प्रसाद का जन्मदिन मनाया जाएगा.
मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी द्वारा 73 हजार एलईडी के माध्यम से किये जा रहे वर्चुअल रैली पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि यदि इस पर खर्च किए गए 145 करोड़ भूखे गरीबों पर किया जाता तो इस कोरोना काल में गरीबों का कुछ भला हो जाता. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेता प्रतिपक्ष वाले बयान पर तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं तो लॉकडाउन में फंसा हुआ था नीतीश जी पटना में रह कर क्या किए. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने तो मजदूरों को लाने से भी मना कर दिया था.