ETV Bharat / city

साइकिल मार्च के दौरान तेजस्वी का केंद्र पर तंज, 'महंगाई बन गई है भाजपा की नई भौजाई'

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 5:28 PM IST

तेजस्वी ने कहा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. किसान, मजदूर सभी को बढ़ती कीमतों से सभी को परेशानी होती है. महंगाई, रोजगार और पलायन को लेकर सत्ता पर काबिज डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है.

Leader of Opposition Tejashwi Yadav ,  तेजस्वी यादव की खबरें,  24th Foundation Day of RJD,  आरजेडी का 24वां स्थापना दिवस
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

पटना: आरजेडी रविवार को अपना 24वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने साइकिल मार्च निकाला. इस दौरान दोनों भाईयों ने राबड़ी आवास से पार्टी कार्यालय तक का सफर साइकिल पर तय किया.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बिहार सरकार पर निशाना
यात्रा के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि पेट्रोलियम तेल की कीमतों में कमी नहीं करने पर ब्लॉक स्तर पर गरीब, किसान, मजदूरों के साथ मिलकर 5 किमी साईकिल चलाकर अपना विरोध दर्ज करेंगे.

ये भी पढ़ें- चाईबासा सदर अस्पताल को किया जाएगा अपग्रेड, 300 बेड के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

बीजेपी पर तंज
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जहां कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. कई शहरों में डीजल की कीमतें पेट्रोल से भी ज्यादा है. ऐसा आज तक हमने नहीं देखा. एक वक्त था जब बीजेपी को महंगाई डायन नजर आती थी, अब उसी बीजेपी को महंगाई भौजाई नजर आ रही है.

'बेरोजगारी का केंद्र बना बिहार'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. किसान, मजदूर सभी को बढ़ती कीमतों से सभी को परेशानी होती है. आरजेडी गरीबों, मजदूरों, किसानों, नौजवानों की ताकत है. महंगाई, रोजगार, पलायन के मुद्दों पर सत्ता पर काबिज डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है. इस सरकार ने बिहार को धोखा दिया. विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. ऐसी निकम्मी सरकार को हमें जगाना है. इसीलिए हम सभी लोगों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पत्नी किसी और लड़के से करती थी बात, लड़ाई के बाद पति ने लगाई फांसी

पोस्टर वॉर पर तेजस्वी का पलटवार
वहीं राज्य में आरजेडी के 24वें स्थापना दिवस पर जारी पोस्टर वॉर पर भी तेजस्वी ने पलटवार किया. विरोधियों के खुद को 'फेलस्वी' करार दिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनसे इसके अलावा और क्या उम्मीद की जा सकती है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं जनता के बीच हूं और इसी तरह अपना काम करता रहूंगा.

पटना: आरजेडी रविवार को अपना 24वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने साइकिल मार्च निकाला. इस दौरान दोनों भाईयों ने राबड़ी आवास से पार्टी कार्यालय तक का सफर साइकिल पर तय किया.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बिहार सरकार पर निशाना
यात्रा के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि पेट्रोलियम तेल की कीमतों में कमी नहीं करने पर ब्लॉक स्तर पर गरीब, किसान, मजदूरों के साथ मिलकर 5 किमी साईकिल चलाकर अपना विरोध दर्ज करेंगे.

ये भी पढ़ें- चाईबासा सदर अस्पताल को किया जाएगा अपग्रेड, 300 बेड के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

बीजेपी पर तंज
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जहां कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. कई शहरों में डीजल की कीमतें पेट्रोल से भी ज्यादा है. ऐसा आज तक हमने नहीं देखा. एक वक्त था जब बीजेपी को महंगाई डायन नजर आती थी, अब उसी बीजेपी को महंगाई भौजाई नजर आ रही है.

'बेरोजगारी का केंद्र बना बिहार'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. किसान, मजदूर सभी को बढ़ती कीमतों से सभी को परेशानी होती है. आरजेडी गरीबों, मजदूरों, किसानों, नौजवानों की ताकत है. महंगाई, रोजगार, पलायन के मुद्दों पर सत्ता पर काबिज डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है. इस सरकार ने बिहार को धोखा दिया. विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. ऐसी निकम्मी सरकार को हमें जगाना है. इसीलिए हम सभी लोगों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पत्नी किसी और लड़के से करती थी बात, लड़ाई के बाद पति ने लगाई फांसी

पोस्टर वॉर पर तेजस्वी का पलटवार
वहीं राज्य में आरजेडी के 24वें स्थापना दिवस पर जारी पोस्टर वॉर पर भी तेजस्वी ने पलटवार किया. विरोधियों के खुद को 'फेलस्वी' करार दिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनसे इसके अलावा और क्या उम्मीद की जा सकती है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं जनता के बीच हूं और इसी तरह अपना काम करता रहूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.