ETV Bharat / city

तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- बिहार पुलिस का काम 'अपराधी बचाओ अपराधी बढ़ाओ' - rjd

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को दरभंगा पहंचे. इस दौरान उन्होंने राजद नेता जमाल अतहर रूमी की मौत मामले पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में राक्षस राज चल रहा है.

Tejashwi Yadav attacks on nitish kumar
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 8:07 AM IST

दरभंगा: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को दरभंगा और मधुबनी क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे. इस दौरान में दरभंगा में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में राक्षस राज चल रहा है. लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह समाप्त हो गया है. बिहार पुलिस का काम 'अपराधी बचाओ अपराधी बढ़ाओ' बन गया है. पीड़ित परिवारों को पीटना और मरवाना ही काम रह गया है. सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है.

देखें पूरी खबर

तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद नेता जमाल अतहर रूमी की मौत लापरवाही से हुई है. उन्होंने कहा कि जब एक समाजसेवी के साथ ऐसा हो सकता है, तो सहज अनुमान लगाया जा सकता है, तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा? उन्होंने इस मामले को पूरी तरह संदिग्ध बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस कांड में किसी प्रभावशाली व्यक्ति का हाथ अवश्य है, जिससे इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राजद नेता की मौत के बाद आनन-फानन में उनके बॉडी को दफना दिया गया. पोस्टमार्टम नहीं हुआ और न ही मृतक के परिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र सौंपा गया.

ये भी पढ़ें-विवादित ढांचा केस : पेशी से पहले शाह ने की आडवाणी से मुलाकात

'डीएसपी तुरंत सस्पेंड हो'

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद नेता रूमी की मौत के बाद अस्पताल में उनके परिजनों के साथ मारपीट किया जाता है. पुलिस के तरफ से करवाई के बदले परिजनों को गाड़ी में बैठाकर 2 घंटे तक शहर में घुमाया गया. परिजनों से मोबाइल तक ले लिया जाता है. साथ ही दबाव देकर शिकायत नहीं करने का बांड भी भरवाया जाता है. उन्होंने कहा कि डीएसपी कहते हैं कि इन लोगों से कहां लड़ पाओगे, छोड़ दो. वहीं, उन्होंने एसएसपी से डीएसपी को तुरंत सस्पेंड करने की मांग करते हुए कहा कि एसएसपी इस मामले को हल्के में न लें. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए राजद सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने का काम करेगी.

दरभंगा: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को दरभंगा और मधुबनी क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे. इस दौरान में दरभंगा में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में राक्षस राज चल रहा है. लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह समाप्त हो गया है. बिहार पुलिस का काम 'अपराधी बचाओ अपराधी बढ़ाओ' बन गया है. पीड़ित परिवारों को पीटना और मरवाना ही काम रह गया है. सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है.

देखें पूरी खबर

तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद नेता जमाल अतहर रूमी की मौत लापरवाही से हुई है. उन्होंने कहा कि जब एक समाजसेवी के साथ ऐसा हो सकता है, तो सहज अनुमान लगाया जा सकता है, तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा? उन्होंने इस मामले को पूरी तरह संदिग्ध बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस कांड में किसी प्रभावशाली व्यक्ति का हाथ अवश्य है, जिससे इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राजद नेता की मौत के बाद आनन-फानन में उनके बॉडी को दफना दिया गया. पोस्टमार्टम नहीं हुआ और न ही मृतक के परिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र सौंपा गया.

ये भी पढ़ें-विवादित ढांचा केस : पेशी से पहले शाह ने की आडवाणी से मुलाकात

'डीएसपी तुरंत सस्पेंड हो'

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद नेता रूमी की मौत के बाद अस्पताल में उनके परिजनों के साथ मारपीट किया जाता है. पुलिस के तरफ से करवाई के बदले परिजनों को गाड़ी में बैठाकर 2 घंटे तक शहर में घुमाया गया. परिजनों से मोबाइल तक ले लिया जाता है. साथ ही दबाव देकर शिकायत नहीं करने का बांड भी भरवाया जाता है. उन्होंने कहा कि डीएसपी कहते हैं कि इन लोगों से कहां लड़ पाओगे, छोड़ दो. वहीं, उन्होंने एसएसपी से डीएसपी को तुरंत सस्पेंड करने की मांग करते हुए कहा कि एसएसपी इस मामले को हल्के में न लें. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए राजद सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने का काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.