ETV Bharat / city

रांची में तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस पर किया हमला, आजादी के बाद जनजाति महापुरुषों को भुलाने का लगाया आरोप

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रांची पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि झारखंड के महापुरुषों को इतिहास में वह स्थान नहीं दिया जिनके वे हकदार थे. उन्होंने ये भी कहा उन लाखों गुमनाम आजादी के योद्धाओं के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 10:01 PM IST

Updated : Aug 14, 2022, 10:07 PM IST

Tejashwi Surya attacked Congress in Ranchi
Tejashwi Surya attacked Congress in Ranchi

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा (Jharkhand Pradesh BJP Yuva Morcha) ने रविवार को रांची में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (BJYM National President Tejashwi Surya) ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड वीरों की भूमि है, यहां के जनजाति समाज के युवाओं ने आजादी के आंदोलन में अपनी बड़ी कुर्बानी दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद इतिहास में ऐसे जनजाति समाज के त्याग और बलिदान को भुला दिया.

ये भी पढ़ें: संगठन महामंत्री क्या बदल पाएंगे रांची का समीकरण, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बदलने की चर्चा

रांची के युवा संवाद कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (BJYM National President Tejashwi Surya) ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) को रांची से दो हजार किलोमीटर दूर कर्नाटक के समाज में भी भगवान की तरह पूजा जाता है. उन्होंने कहा कि पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण पूरे भारत के जनजाति युवक युवतियों का आजादी के आंदोलन में 1857 के पहले से ही बड़ा त्याग और बलिदान रहा है. ऐसे गुमनाम महापुरुषों के त्याग बलिदान को महिमा मंडित करने के लिए ही यह आजादी का अमृत महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मना रहा है.

कार्यक्रम के दौरान झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Jharkhand BJP President Deepak Prakash) ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने दिन है. उन्होंने कहा कि युवाओं के जोश को देखकर लगता है कि आने वाले समय में भारत का विश्व गुरु बनना निश्चित है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों में झारखंड के जनजातियों की एक लंबी सूची है जिसे इतिहास ने कभी स्थान नहीं दिया. इन वीर सपूतों ने अपनी मिट्टी, संस्कृति को बचाने के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और हजारों आदिवासियों ने अपने देश के लिए प्राण त्याग दिए.

वहीं, बाबूलाल मरांडी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, इस मौके पर हम संकल्प लें कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाए जा रहे विकास योजनाओं को समाज के अंतिम वर्ग तक पहुंचाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि सभी युवाओं को प्रधानमंत्री के सपनों का झारखंड बनाना है. कार्यक्रम के दौरान युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत, रांची के सांसद संजय सेठ भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और रांची की मेयर आशा लकड़ा, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और छत्तीसगढ़ के प्रभारी दीपज्योति मुंडा, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शशांक शेखर, युवा मोर्चा के प्रभारी विनय जयसवाल, सूर्य प्रभात, रितेश सिंह मौजूद रहे.

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा (Jharkhand Pradesh BJP Yuva Morcha) ने रविवार को रांची में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (BJYM National President Tejashwi Surya) ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड वीरों की भूमि है, यहां के जनजाति समाज के युवाओं ने आजादी के आंदोलन में अपनी बड़ी कुर्बानी दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद इतिहास में ऐसे जनजाति समाज के त्याग और बलिदान को भुला दिया.

ये भी पढ़ें: संगठन महामंत्री क्या बदल पाएंगे रांची का समीकरण, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बदलने की चर्चा

रांची के युवा संवाद कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (BJYM National President Tejashwi Surya) ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) को रांची से दो हजार किलोमीटर दूर कर्नाटक के समाज में भी भगवान की तरह पूजा जाता है. उन्होंने कहा कि पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण पूरे भारत के जनजाति युवक युवतियों का आजादी के आंदोलन में 1857 के पहले से ही बड़ा त्याग और बलिदान रहा है. ऐसे गुमनाम महापुरुषों के त्याग बलिदान को महिमा मंडित करने के लिए ही यह आजादी का अमृत महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मना रहा है.

कार्यक्रम के दौरान झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Jharkhand BJP President Deepak Prakash) ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने दिन है. उन्होंने कहा कि युवाओं के जोश को देखकर लगता है कि आने वाले समय में भारत का विश्व गुरु बनना निश्चित है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों में झारखंड के जनजातियों की एक लंबी सूची है जिसे इतिहास ने कभी स्थान नहीं दिया. इन वीर सपूतों ने अपनी मिट्टी, संस्कृति को बचाने के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और हजारों आदिवासियों ने अपने देश के लिए प्राण त्याग दिए.

वहीं, बाबूलाल मरांडी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, इस मौके पर हम संकल्प लें कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाए जा रहे विकास योजनाओं को समाज के अंतिम वर्ग तक पहुंचाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि सभी युवाओं को प्रधानमंत्री के सपनों का झारखंड बनाना है. कार्यक्रम के दौरान युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत, रांची के सांसद संजय सेठ भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और रांची की मेयर आशा लकड़ा, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और छत्तीसगढ़ के प्रभारी दीपज्योति मुंडा, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शशांक शेखर, युवा मोर्चा के प्रभारी विनय जयसवाल, सूर्य प्रभात, रितेश सिंह मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 14, 2022, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.