रांची: शिक्षक दिवस के मौके राज्य महिला आयोग में गुरुवार को रांची के नामकुम इलाके से शिक्षक-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है जिसमें राज्य महिला आयोग ने पीड़िता की शिकायत पर तुरंत ही आरोपी शिक्षक को आयोग में आने का आदेश दिया.
'फोन कर रूम में आने को कहता था शिक्षक'
दरअसल, नामकुम के कौशल विकास केंद्र में शिक्षक अशोक राणा पर छात्रा ने आरोप लगाया कि शिक्षक अश्लील बातें करते हैं और इसकी शिकायत छात्रा ने राज्य महिला आयोग में की. पीड़ित छात्रा ने बताया कि शिक्षक अशोक राणा पिछले दिनों फोन कर अश्लील बात करते हुए रूम में आने की बात कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- नए ट्रैफिक नियम के 5वें दिन भी कटा भारी चालान, किसान को भी लगा 6 हजार का झटका
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
जिसमें महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कौशल विकास केंद्र के प्रिंसिपल और आरोपी शिक्षक को पीड़िता के पास बुलवाकर पूरे मामले पर कार्रवाई करने की बात कही. पूरे मामले पर प्रिंसिपल अमित मुखर्जी ने भी अपनी गलती मानते हुए कहा कि हमारे केंद्र पर इस तरह के गलत विचार वाले शिक्षक काम कर रहे हैं, इसको लेकर वो काफी शर्मिंदा हैं.
प्रिंसिपल ने कर दी आरोपी शिक्षक की पिटाई
प्रिंसिपल ने अपना आपा खोते हुए आयोग की अध्यक्ष के सामने ही आरोपी शिक्षक की पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद मामला और भी गंभीर हो गया और आयोग ने भी इसे काफी गंभीरता से लिया.
ये भी पढ़ें- कॉलेज में छेड़खानी के बाद छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, पुलिस वाहन पर भी हमला
शिक्षक को तुरंत निलंबित करने का निर्देश
वहीं, आरोपी शिक्षक अशोक राणा ने अपनी गलती मानते हुए आयोग के सामने पीड़िता और अन्य लोगों से माफी मांगी. पूरे मामले पर महिला आयोग ने संज्ञान लेने की बात कही है. फिलहाल शिक्षक को तुरंत निलंबित करने का निर्देश प्रिंसिपल को दिया गया है.