रांची: शहर के सफाई कार्य में लगे निगमकर्मी कोरोना के संक्रमण के रोकथाम के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. लेकिन जब एक सफाईकर्मी अपने हिस्से का राशन भी जरूरतमंदों को देना चाहे तो इसे एक मिसाल ही कहेंगे. क्योंकि जहां कम ही लोग आपने हिस्से का खाद्य पदार्थ दूसरों को देना चाहेंगे. वहीं एक सफाईकर्मी द्वारा अपने हिस्से की खाद्य सामग्री दूसरों को बांटने की इच्छा प्रेरणा से कम नहीं है.
दरअसल, वार्ड 26 में कचरा उठाने वाले गाड़ी के ड्राइवर देवेंद्र दास ने अपने 2 महीने के राशन को वार्ड पार्षद अरुण कुमार झा को दे दिया और कहा कि जरूरतमंदों के बीच उसका वितरण कर दें. क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान कई लोग भूखे और परेशान हैं, वार्ड 26 के पार्षद अरुण कुमार झा ने इस जानकारी को साझा करते हुए कहा कि साधारण सा दिखने वाला देवेंद्र दास कचरा उठाने वाली गाड़ी का चालक है और 3 वर्ष से वार्ड 26 में कचरा उठाने का काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार के 100 दिन: कितने वादे हुए पूरे, कितने रह गए अधूरे, जानिए पूरी हकीकत
वह वार्ड 34 के गंगानगर रोड नंबर 2 में झोपड़ी में रहता है और काफी गरीब है. वार्ड पार्षद ने बताया है कि 3 साल पहले उनके प्रयास से देवेंद्र का राशन कार्ड बन गया था. वह नगर निगम से लगभग 8000 रुपये प्रति माह कमाता है. उन्होंने बताया कि देवेंद्र दास ने अपने पीडीएस दुकान से 20 किलो के हिसाब से 2 महीने का 40 किलो राशन चावल लिया और मुझे देते हुए बोला कि इस राशन को आप रखें और जिसके पास अनाज न हो, उसे आप देने का कार्य करें. इसे मेरा भी सहयोग समझें, जिसके बाद वार्ड पार्षद ने इसे सकारात्मक सोच बताते हुए ऐसे सफाईकर्मी और नगर निगम कर्मियों को धन्यवाद और बधाई दी है.