ETV Bharat / city

इंजीनियर की संदेहास्पद मौत, परिजनों का आरोप जहर देकर की गई हत्या - पेयजल और स्वच्छता विभाग

रांची में पेयजल और स्वच्छता विभाग के जुनियर इंजीनियर अरूण कुमार सिंह की संदेहास्पद मौत हो गई. अरूण के परिजनों का आरोप है कि अरूण की हत्या हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Suspicious death of engineer in ranchi
इंजीनियर की संदेहास्पद मौत
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 6:57 AM IST

रांची: जिले में पेयजल और स्वच्छता विभाग के जुनियर इंजीनियर अरूण कुमार सिंह की संदेहास्पद मौत हो गई. अरूण मूल रूप से लातेहार जिला के केचकी गांव के रहने वाले थे. वर्तमान में वह बिरसा चौक के न्यू गांधी नगर में पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे. पेयजल और स्वच्छता विभाग हटिया कार्यालय में वह पदस्थापित थे. परिजनों का आरोप है कि जेई अरूण कुमार सिंह को सेक्टर टू निवासी विजय कुमार सिंह नाम के व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खिलाकर उनकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस निकालेगी ट्रैक्टर रैली, बीजेपी की नीतियों का करेगी विरोध

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, जुनियर इंजीनियर अरूण सेक्टर टू निवासी विजय कुमार सिंह के घर पर बेहोशी की हालत में थे. अरूण की पत्नी के फोन करने के बाद विजय ने उन्हें इस बात की जानकारी दी. बेहोशी की हालत में ही उन्हें उनके न्यू गांधीनगर स्थित मकान में लाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने जेई को आनन-फानन में मेडिका में भर्ती कराया. इसके बाद वहां से उन्हें रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद बरियातू पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद रविवार को पुलिस ने उनका शव परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में अरूण के भाई अनिल कुमार सिंह का बरियातू में बयान दर्ज कर जगन्नाथपुर थाने को भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में विजय सिंह नाम के व्यक्ति से भी पूछताछ की जाएगी.

बरियातू पुलिस ने अरूण के भाई अनिल कुमार सिंह का बयान दर्ज किया. अनिल ने पुलिस को बताया कि सात नवंबर की दोपहर एक बजे उनके भाई जुनियर इंजीनियर अरूण कुमार सिंह कार्यालय गए थे. रात करीब आठ बजे उनकी पत्नी ने उन्हें फोन किया, तब उन्होंने कहा कि वह ऑफिस में हैं और कुछ ही देर में घर आने की बात कही. साढ़े दस बजे तक जब वह नहीं पहुंचे तो पत्नी परेशान हो गई. उन्होंने फिर फोन किया, तब उनका फोन विजय कुमार नाम के व्यक्ति ने उठाया. उसने कहा कि अरूण जी उनके सेक्टर टू स्थित क्वॉटर में हैं. वह बेहोश हो गए हैं. गाड़ी चलाने की स्थिति में वह नहीं हैं. इसके बाद विजय और एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें कार से न्यू गांधी नगर स्थित घर लाया. उनकी स्थिति को देखकर पत्नी और बच्चे उन्हें आनन-फानन में मेडिका अस्पताल ले गए. वहां से रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

रांची: जिले में पेयजल और स्वच्छता विभाग के जुनियर इंजीनियर अरूण कुमार सिंह की संदेहास्पद मौत हो गई. अरूण मूल रूप से लातेहार जिला के केचकी गांव के रहने वाले थे. वर्तमान में वह बिरसा चौक के न्यू गांधी नगर में पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे. पेयजल और स्वच्छता विभाग हटिया कार्यालय में वह पदस्थापित थे. परिजनों का आरोप है कि जेई अरूण कुमार सिंह को सेक्टर टू निवासी विजय कुमार सिंह नाम के व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खिलाकर उनकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस निकालेगी ट्रैक्टर रैली, बीजेपी की नीतियों का करेगी विरोध

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, जुनियर इंजीनियर अरूण सेक्टर टू निवासी विजय कुमार सिंह के घर पर बेहोशी की हालत में थे. अरूण की पत्नी के फोन करने के बाद विजय ने उन्हें इस बात की जानकारी दी. बेहोशी की हालत में ही उन्हें उनके न्यू गांधीनगर स्थित मकान में लाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने जेई को आनन-फानन में मेडिका में भर्ती कराया. इसके बाद वहां से उन्हें रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद बरियातू पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद रविवार को पुलिस ने उनका शव परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में अरूण के भाई अनिल कुमार सिंह का बरियातू में बयान दर्ज कर जगन्नाथपुर थाने को भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में विजय सिंह नाम के व्यक्ति से भी पूछताछ की जाएगी.

बरियातू पुलिस ने अरूण के भाई अनिल कुमार सिंह का बयान दर्ज किया. अनिल ने पुलिस को बताया कि सात नवंबर की दोपहर एक बजे उनके भाई जुनियर इंजीनियर अरूण कुमार सिंह कार्यालय गए थे. रात करीब आठ बजे उनकी पत्नी ने उन्हें फोन किया, तब उन्होंने कहा कि वह ऑफिस में हैं और कुछ ही देर में घर आने की बात कही. साढ़े दस बजे तक जब वह नहीं पहुंचे तो पत्नी परेशान हो गई. उन्होंने फिर फोन किया, तब उनका फोन विजय कुमार नाम के व्यक्ति ने उठाया. उसने कहा कि अरूण जी उनके सेक्टर टू स्थित क्वॉटर में हैं. वह बेहोश हो गए हैं. गाड़ी चलाने की स्थिति में वह नहीं हैं. इसके बाद विजय और एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें कार से न्यू गांधी नगर स्थित घर लाया. उनकी स्थिति को देखकर पत्नी और बच्चे उन्हें आनन-फानन में मेडिका अस्पताल ले गए. वहां से रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.