ETV Bharat / city

दुकानदार पर फर्जी चोरी का मामला दर्ज कराने का संदेह, पुलिस कर रही जांच - पीसीआर वैन

रांची के अपर बाजार की दवा दुकान के मालिक ने दुकान में चोरी होने का मामला दर्ज कराया है. हालांकि पुलिस को शक है कि यह एक फर्जी चोरी का मामला है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

कोतवाली थाना
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 9:28 AM IST

रांचीः राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार की दवा दुकान में एक संदेहास्पद चोरी का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि यह फर्जी चोरी का मामला है. जितेंद्र ने एक बार पहले भी अपनी दुकान में चोरी का मामला दर्ज कराया था, जिसमें कोई सबूत नहीं मिले थे.

ये भी पढ़ें-जन आक्रोश रैली को लेकर कांग्रेस ने झोंकी ताकत, BJP को उखाड़ फेंकने का लोगों से किया आह्वान

इन्श्योरेंस क्लेम के लिए एफआईआर का शक

पुलिस का कहना है कि इन्श्योरेंस क्लेम के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दरअसल, अपर बाजार काली बाबू स्ट्रीट स्थित राजधानी ड्रग एजेंसी के संचालक जितेंद्र कुमार ने कोतवाली थाने में 3.75 लाख रुपये नकद की चोरी की एफआइआर दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि उनकी दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

वहीं, कोतवाली थानेदार श्यामानंद मंडल का कहना है कि दवा दुकान के संचालक जितेंद्र कुमार ने बीती रात करीब 1:30 बजे कॉल कर चोरी की जानकारी दी. जितेंद्र अपनी दुकान के ऊपर ही रहते हैं. सूचना मिलने पर पहले पीसीआर वैन घटनास्थल पर पहुंची. पीसीआर वैन के पुलिसकर्मियों को शक होने पर थाने की गश्ती दल और ओडी पदाधिकारी को भी भेजा गया. पुलिस ने बताया कि उस समय दुकान के संचालक एक हाथ में ताला लेकर दिखा रहे थे कि उनकी दुकान का ताला तोड़कर चोरी की गई है. जबकि उनकी दुकान की दूसरी ओर शटर के लॉक में ताला लगा था. शटर बेंड भी नहीं था. ऐसे में चोरी पूरी तरह संदेहास्पद लगी. हालांकि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

सीसीटीवी कैमरा था बंद

पुलिस ने दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखना चाहा, तो संचालक ने कैमरा खराब रहने की बात बताई. आसपास भी कोई कैमरा नहीं लगा है. ऐसे में चोरी की वारदात पूरी तरह संदेहास्पद है. पुलिस के अनुसार जितेंद्र कुमार दुकान में चोरी की पहले भी एफआइआर दर्ज कराई गई थी. जिसकी जांच में चोरी के कोई सबूत नहीं मिले थे.

रांचीः राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार की दवा दुकान में एक संदेहास्पद चोरी का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि यह फर्जी चोरी का मामला है. जितेंद्र ने एक बार पहले भी अपनी दुकान में चोरी का मामला दर्ज कराया था, जिसमें कोई सबूत नहीं मिले थे.

ये भी पढ़ें-जन आक्रोश रैली को लेकर कांग्रेस ने झोंकी ताकत, BJP को उखाड़ फेंकने का लोगों से किया आह्वान

इन्श्योरेंस क्लेम के लिए एफआईआर का शक

पुलिस का कहना है कि इन्श्योरेंस क्लेम के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दरअसल, अपर बाजार काली बाबू स्ट्रीट स्थित राजधानी ड्रग एजेंसी के संचालक जितेंद्र कुमार ने कोतवाली थाने में 3.75 लाख रुपये नकद की चोरी की एफआइआर दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि उनकी दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

वहीं, कोतवाली थानेदार श्यामानंद मंडल का कहना है कि दवा दुकान के संचालक जितेंद्र कुमार ने बीती रात करीब 1:30 बजे कॉल कर चोरी की जानकारी दी. जितेंद्र अपनी दुकान के ऊपर ही रहते हैं. सूचना मिलने पर पहले पीसीआर वैन घटनास्थल पर पहुंची. पीसीआर वैन के पुलिसकर्मियों को शक होने पर थाने की गश्ती दल और ओडी पदाधिकारी को भी भेजा गया. पुलिस ने बताया कि उस समय दुकान के संचालक एक हाथ में ताला लेकर दिखा रहे थे कि उनकी दुकान का ताला तोड़कर चोरी की गई है. जबकि उनकी दुकान की दूसरी ओर शटर के लॉक में ताला लगा था. शटर बेंड भी नहीं था. ऐसे में चोरी पूरी तरह संदेहास्पद लगी. हालांकि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

सीसीटीवी कैमरा था बंद

पुलिस ने दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखना चाहा, तो संचालक ने कैमरा खराब रहने की बात बताई. आसपास भी कोई कैमरा नहीं लगा है. ऐसे में चोरी की वारदात पूरी तरह संदेहास्पद है. पुलिस के अनुसार जितेंद्र कुमार दुकान में चोरी की पहले भी एफआइआर दर्ज कराई गई थी. जिसकी जांच में चोरी के कोई सबूत नहीं मिले थे.

Intro:फर्जी चोरी का मामला दर्ज करवाने संदेह , पुलिस जुटी जांच में

रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार की दवा दुकान में एक संदेहास्पद चोरी का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस इस चोरी को पूरी तरह से झूठ मानकर जांच शुरू कर दी है।

इंश्योरेंस क्लेम के लिए एफआईआर का शक

पुलिस का कहना है कि इंश्योरेंस क्लेम के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दरअसल, अपर बाजार काली बाबू स्ट्रीट स्थित राजधानी ड्रग एजेंसी के संचालक जितेंद्र कुमार ने कोतवाली थाने में 3.75 लाख रुपये नकद की चोरी की एफआइआर दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि उनकी दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। 

       
 इधर, कोतवाली थानेदार श्यामानंद मंडल का कहना है कि दवा दुकान के संचालक जितेंद्र कुमार ने बीती रात करीब डेढ़ बजे कॉल कर चोरी की जानकारी दी। वे अपनी दुकान के ऊपर ही रहते हैं। इस सूचना पर पहले पीसीआर वैन पहुंची, पीसीआर वैन के पुलिसकर्मियों को शक होने पर थाने की गश्ती दल और ओडी पदाधिकारी को भी भेजा गया। उस समय दुकान के संचालक एक हाथ में ताला लेकर दिखा रहे थे कि उनकी दुकान का ताला तोड़कर चोरी की गई है। जबकि उनकी दुकान की दूसरी ओर शटर के लॉक में ताला लगा था। शटर बेंड भी नहीं था। ऐसे में चोरी पूरी तरह संदेहास्पद लगी। हालांकि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। 


सीसीटीवी कैमरा था बंद

पुलिस ने सीसीटीवी दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखना चाहा, तो संचालक ने कैमरा खराब रहने की बात कह बताया कि कैमरा खराब है। आसपास भी कोई कैमरा नहीं लगा है। ऐसे में चोरी पूरी तरह संदेहास्पद है। पुलिस के अनुसार जितेंद्र कुमार द्वारा दुकान में चोरी की पहले भी एफआइआर दर्ज कराई गई थी। जिसकी जांच में चोरी के कोई सबूत नहीं मिले थे। 

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.