पटना: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पटना में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. जानकारी मुताबिक, युवती लगातार सुशांत की फिल्में देख रही थी. इसके बाद उसने सुसाइड कर लिया.
पटना के राजेंद्र नगर रोड नंबर-12 की रहने वाली छात्रा ने मंगलवार को अपने घर में साड़ी से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. छात्रा का नाम इशिका कुमारी बताया जा रहा है. इसी साल इशिका ने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. छात्रा का रिजल्ट अच्छा नहीं आया था, जिसको लेकर वो डिप्रेशन में थी. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर के बाद वो लगातार उनकी मूवी देख रही थी.
रात को लगाई फांसी
सोमवार की रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर इशिका अपने मकान के छत पर टहलने गई थी. छत से टहल कर रात को अपने कमरे में आ गई. इसके बाद उसने सुसाइड कर लिया. सुबह जब इशिका की मां ने काफी देर तक उसके न जागने पर किसी तरह इशिका के कमरे का दरवाजा खोला. तो उसका शव फंदे से लटकता मिला. आनन-फानन में पड़ोसियों की मदद से उसे पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- रांचीः मां बेटी की दर्दनाक मौत, सब्जी तोड़ने के दौरान करंट लगने से हुआ हादसा
फैन ने दे दी जान
वहीं, नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में भी बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के एक फैन गौतम कुमार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. परिजनों के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से 9वीं का छात्र सदमे में था. साथ ही अभिनेता की मौत की घटना पर वो कहता था कि सुशांत मर नहीं सकते हैं.
- इशिका की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीएमसीएच में छात्रा का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
- राजधानी पटना में पिछले एक हफ्ते में सुसाइड के कई मामले सामने आ चुके हैं.
अपील: ईटीवी भारत ऐसे किसी भी कृत्य का समर्थन नहीं करता है. हमारी अपील है कि डिप्रेशन की स्थिति में डॉक्टरी सलाह के साथ-साथ परिवार के साथ समय बिताएं. अपने हर सुख-दुख के बारे में परिजनों को बताएं.