रांची: प्रदेश में बीजेपी और आजसू के गठबंधन को लेकर चल रही खींचतान के बीच आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि इस बाबत फैसला बीजेपी को करना है. आजसू पार्टी मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए महतो ने कहा कि वह सीट शेयरिंग के लिए नहीं लड़ रहे, बल्कि राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर संवेदनशील हैं.
'पिछले 5 साल से संघर्षरत हैं'
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिन मुद्दों को लेकर वह पिछले 5 साल से संघर्षरत हैं, उस पर समझौता नहीं करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी बड़ी पार्टी है और ऊंचाई पर चले जाने के बाद कई बार नीचे की चीजें स्पष्ट नहीं दिखाई पड़ती हैं.
ये भी पढ़ें- स्थापना दिवस विशेष: किशोर से युवा हुआ झारखंड, कई राजनीतिक घटनाक्रम का बना गवाह
'अभी कुछ भी कहना संभव नहीं'
यह पहला मौका होगा जब महतो ने बीजेपी को लेकर इस तरह की टिप्पणी की हो. वहीं बीजेपी के साथ चुनाव प्रचार करने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले 19 साल से वह बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते आ रहे हैं, लेकिन इस बार अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें- आरपीएन सिंह ने एनडीए पर साधा निशाना, कहा- पहले अपने घर की सोचें, हमारा गठबंधन मजबूत
झरिया से विधायक आबो देवी ने सदस्यता ली
शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में मिलन समारोह के दौरान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और झरिया से विधायक आबो देवी, जमशेदपुर जिला परिषद के अध्यक्ष बुल्लू रानी सिंह सरदार समेत राजद और अन्य दलों के नेताओं ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर आबो देवी ने कहा कि सुदेश महतो में नेतृत्व करने की क्षमता है और वह इसे साबित कर दिखाएंगे.