रांची: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सिल्ली विधानसभा सीट से नॉमिनेशन फाइल किया. इस दौरान उनके साथ पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे. इससे पहले उन्होंने मोरहाबादी मैदान से समाहरणालय तक पदयात्रा की.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने 2 सेटो में नॉमिनेशन किया है. इसकी जांच सिल्ली आरओ की ओर से की गई. गौरतलब है कि सिल्ली विधानसभा सीट से निवर्तमान झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीमा महतो से उनकी सीधी टक्कर होनी है.
हालांकि इससे पहले उपचुनाव में सीमा महतो ने आजसू सुप्रीमो को मात दी थी. ऐसे में एक बार फिर सिल्ली विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं.