रांची: मंगलवार को रांची के डीपीएस स्कूल में स्पेशल परीक्षा केंद्र बनाकर नीट की परीक्षाएं स्पेशल तरीके से आयोजित की गई. इस परीक्षा में मात्र 6 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. परीक्षार्थियों ने इस तरीके से स्पेशल एग्जाम कंडक्ट कराने को लेकर खुशी जाहिर की है.
13 सितंबर को देशभर में नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी. रांची के भी कई परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई थी. उसी दौरान कहा गया था कि जो विद्यार्थी कोरोना महामारी के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे है. उन परीक्षार्थियों को मौका दिया जाएगा और उनके लिए स्पेशल एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा. इसी कड़ी में मंगलवार को रांची के डीपीएस स्कूल में एक परीक्षा केंद्र बनाकर 6 परीक्षार्थियों की नीट की परीक्षा आयोजित किया गया दोपहर 2:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक की परीक्षाएं आयोजित हुई.
ये परीक्षार्थी कोरोना पॉजिटिव थे और इलाज के बाद इनका रिपोर्ट नेगेटिव आयी और इस रिपोर्ट को सुपुर्द करने के बाद इनकी परीक्षाएं आयोजित की गईं. देशभर में इसे लेकर नीचे की ओर से आज परीक्षा आयोजित की गई है. कोविड-19 से प्रभावित तमाम परीक्षार्थियों के लिए यह परीक्षा अलग से आयोजित थी. परीक्षार्थियों ने इस तरीके से स्पेशल एग्जाम कंडक्ट कराने को लेकर खुशी जाहिर की है.