बेड़ो, रांचीः बेड़ो थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के एक छात्र की बिरगोड़ा नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक का शव 12 घंटे के बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद में निकाला गया. महज 12 साल का अमित उरांव गुरुकुल विद्यालय में वर्ग 4 का छात्र था. वह स्कूल बंद रहने से गांव के सहपाठियों के साथ डोका दोन में घास काटने गया था. घास काटने के बाद सभी बच्चे बिरगोड़ा नदी के चेक डैम नदी में स्नान करने के बाद बांध के पिड़ से नदी पार कर रहा था. इस दौरान पिड़ से पानी की तेज धार में बांध नीचे अमित उरांव और रोहित उरांव गिर गए. रोहित किसी तरह तैरते हुए नदी के किनारे आ गया लेकिन अमित पानी की तेज धार में फंसकर गहरे पानी में चला गया.
ये भी पढ़ें- धनबाद: नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, शहीदी सप्ताह मनाने की अपील
बच्चों की आवाज सुन कर बगल खेत में काम कर रहे जीतवाहन उरांव वहां पहुंचा और नदी में कूदकर अमित को खोजने का प्रयास किया लेकिन काफी देर की कोशिश के बाद भी वह नहीं मिला. ग्रामीण तैराक ने भी दिनभर नदी में अमित को तलाश किया पर नहीं मिला. आज सुबह से ही ग्रामीण नदी में जाल लेकर तलाशने लगे. जिसके बाद 8 बजे शव निकाला गया. मृतक पंचायत समिति सदस्य सुभाष उरांव का भतीजा है. वहीं, पंचायत के मुखिया शैलबाला तिर्की ने परिवार और ग्रामीणों की सहमति पर पंचायत नामा के बाद आज उसके शव को दफना दिया जाएगा. इधर अमित के आकस्मिक निधन पर परिजनों वह विद्यालय के सहपाठियों का रो रो कर बुरा हाल है.