रांचीः महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसे लेकर एक तरफ जहां तमाम तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है, तो वहीं अतिथियों का आगमन भी शुरू हो चुका है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार शाम ही रांची पहुंच चुकी है. वह रेडिसन ब्लू होटल में रुकी हुई है, इसके अलावा लगभग 15 से 20 वीवीआईपी रेडिसन ब्लू पहुंच रहे हैं. इन तमाम लोगों की सुरक्षा को लेकर रेडिसन ब्लू के इर्द-गिर्द को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
रेडिसन में रुके हैं अतिथि
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन के योथ सेरेमनी में समान विचारधारा वाले अधिकतर नेता झारखंड आ रहे हैं. राजधानी रांची के मोरहाबादी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में वह हिस्सा लेंगे और उनके लिए राज्य सरकार ने राज्य की अतिथिशाला के अलावा रेडिसन ब्लू में ठहरने का व्यवस्था किया गया है. अधिकतर अतिथि एयरपोर्ट से सीधे रेडिसन ब्लू पहुंच रहे हैं और यहां फिलहाल वह विश्राम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हेमंत का राजतिलक: VVIP के लिए कारकेड तैयार, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सुरक्षा
2 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
बता दें कि 2:00 बजे से शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत होगी और यहीं से लोग मोरहाबादी के लिए रवाना होंगे. रेडिसन ब्लू में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अशोक गहलोत, अहमद पटेल, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, शरद यादव, मायावती और अरविंद केजरीवाल जैसे सरीखे के नेता की आने की सूचना है.
भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह भव्य बनाने को लेकर अब राज्य सरकार जुड़ गई है. मुख्य सचिव से लेकर तमाम सरकारी तंत्र इस समारोह को भव्य बनाने में एड़ी चोटी एक कर रही है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता आलमगीर आलम मंत्री पद की लेंगे शपथ, 65 हजार मतों से पाकुड़ से दर्ज की है रिकॉर्ड जीत
राहुल गांधी के भी आने की सूचना
शनिवार को एयरपोर्ट पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद रविवार सुबह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, सीपीआई के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान, डी राजा, एमके स्टालिन, डीएमके सांसद कनिमोझी सहित कई वीवीआईपी गेस्ट रांची पहुंच चुके हैं. वहीं बताया जा रहा है कि राहुल गांधी भी कुछ देर बाद शपथ ग्रहण में शामिल होने रांची पहुंचेंगे जिसको लेकर सारी व्यवस्था कर ली गई है.