रांचीः राज्यसभा चुनाव के मुद्दे पर झारखंड के सत्ताधारी दल जेएमएम और कांग्रेस के बीच खटास बढ़ गई है. जेएमएम की ओर से उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद कांग्रेस खेमे में नाराजगी है. सोमवार शाम को झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे को सोनिया गांधी ने मिलने के लिए बुलाया है. सोनिया से मिलने के बाद मंगलवार को अविनाश पांडेय रांची आएंगे और झारखंड के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. प्रभारी के साथ राज्य के नेताओं की बैठक के बाद कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
महागठबंधन के सबसे बड़े सहयोगी दल कांग्रेस की केंद्रीय नेतृत्व को नजरअंदाज कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेएमएम से राज्यसभा प्रत्याशी की घोषणा की है. झामुमो प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने के बाद झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा दिल्ली में लिये गये निर्णय और राज्यसभा प्रत्याशी की घोषणा में विरोधाभास है.
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यह फैसला अपने नेताओं से बातचीत और नफा नुकसान को ध्यान में रखकर किया होगा. राज्यसभा चुनाव को लेकर जेएमएम के रुख से आलाकमान को अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रांची पहुंच रहे हैं. प्रदेश प्रभारी विधायकों, मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक आगे की रणनीति पर निर्णय लेंगे.
राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की अब क्या रणनीति होगी. इस मुद्दे पर प्रदेश प्रभारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, जेएमएम को राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए मदद की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हुई बैठक में लिये गये निर्णय के विपरीत है.