रांचीः वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लगे चार फेज के लॉकडाउन के बाद भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनलॉक वन की घोषणा कर दी हो लेकिन झारखंड में उन्हीं की पार्टी बीजेपी अभी तक लॉकडाउन से उबर नहीं पाई है. दरअसल, राजधानी के हरमू रोड स्थित बीजेपी कार्यालय के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद है, साथ ही एंट्री गेट पर एक सूचना लगायी गई है, जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि सभी कार्यकर्ताओं को लॉकडाउन होने की वजह से प्रदेश कार्यालय में मिलने के लिए पहले संबंधित व्यक्ति से फोन पर संपर्क करना होगा.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः सोने चांदी के जेवर बनाने वाले आज बेच रहे सब्जी, सरकार से नहीं मिल रही मदद
हैरत की बात यह है कि पार्टी दफ्तर जाने वालों में न केवल पार्टी कार्यकर्ता होते बल्कि स्थानीय लोग भी अपनी समस्याएं लेकर कई बार आते हैं. बता दें कि राजधानी रांची विधानसभा सीट भी बीजेपी की परंपरागत सीट है. इस पर लगातार बीजेपी के विधायक सीपी सिंह जीतते आए हैं. वहीं, बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर के बाहर अपनी एंट्री के लिए इंतजार कर रहे हैं. राज्य के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल को भी फोन करके प्रवेश मिला. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई ने कुछ सोचकर ऐसा निर्णय लिया होगा. उन्होंने कहा कि संक्रमण के भय से ऐसा निर्णय लिया गया होगा और इसका पालन करना हम सबके लिए जरूरी है.
बता दें कि झारखंड विधानसभा में बीजेपी प्रमुख विपक्षी दल है. वहीं, पार्टी का दावा है कि राज्य में उसके 40 लाख से अधिक कार्यकर्ता हैं. साथ ही झारखंड विधानसभा में 81 इलेक्टेड विधायकों में से 25 बीजेपी के हैं.