रांचीः एक तरफ जहां जैक की ओर से आठवीं की विशेष परीक्षा अगस्त में असफल और अनुपस्थित विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है तो वहीं जैक ने निर्णय लिया है कि इस बार 9 वीं और 11वीं की विशेष कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.
बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने निर्णय लिया है कि इस बार 9वीं और 11वीं की स्पेशल कंपार्टमेंटल एग्जाम नहीं ली जाएगी. गौरतलब है कि इन दोनों बोर्ड के एग्जाम में 26,000 परीक्षार्थी फेल हुए हैं, जिन्हें अब जैक मौका देने के मूड में नहीं है. पिछले साल इन कक्षाओं के लिए स्पेशल एग्जाम कंडक्ट किया गया था. जैक का कहना है कि 9वीं और 11वीं में जो विद्यार्थी सामान्य भी रहे उन्हें पास कर दिया गया है. इसलिए अब कंपार्टमेंटल नहीं लिया जाएगा बल्कि असफल विद्यार्थियों को दोबारा मुख्य एग्जाम में बैठना होगा. ये वैसे असफल विद्यार्थी हैं जो काफी कमजोर हैं. 9वीं और 11वीं वर्ग के योग्य नहीं है. उन्हें उसी वर्ग में रहकर अच्छे से अध्ययन करना होगा.
पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर परीक्षा परिणाम
गौरतलब है कि नौवीं कक्षा में 10,000 से अधिक परीक्षार्थी असफल हुए हैं. वहीं, 11वीं में 15,000 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सफल नहीं हो सके हैं, लेकिन इस बार 9वीं और 11वीं परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है. 9वीं में कुल 97% विद्यार्थी पास हुए हैं और 11 वीं में 95 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं. इस बार स्कूल प्रबंधन ने आंतरिक मूल्यांकन भी बच्चों को दिया गया है.
इधर, आठवीं परीक्षा में असफल परीक्षार्थियों के लिए विशेष कंपार्टमेंटल एग्जाम का आयोजन अगस्त में किया जाना है. फिलहाल, तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. इसमें 53,000 असफल बच्चों को दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा, जिसमें अनुपस्थित और फेल दोनों परीक्षार्थी शामिल हैं. बता दें कि 6 जुलाई से 21 जुलाई तक जैक के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.