रांची: रेलवे द्वारा झारखंड की दो हॉकी खिलाड़ियों को 330 दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान किया गया है. दोनों दक्षिण पूर्व रेलवे के कर्मचारी हैं. इस मामले को लेकर गुरुवार को रेलवे मुख्यालय से एक पत्र जारी कर दिया गया है.
दक्षिण पूर्वी रेलवे की हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को भारतीय रेलवे ने 330 दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान किया है. गौरतलब है कि यह दोनों अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई टूर्नामेंट खेल चुके हैं. वर्तमान में भारतीय हॉकी टीम के कैंप में भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: होली के बाद खोला दुकान तो मिली आंख निकाली हुई लाश, पुलिस ले रही स्वान दस्ता की मदद
ट्रेनिंग और विभिन्न तरह की गतिविधियों के लिए दक्षिण पूर्वी रेलवे मंडल द्वारा रेल मंत्रालय से 330 दिन की विशेष छुट्टी की अपील की गई थी. इसे लेकर दोनों खिलाड़ियों को अवकाश प्रदान कर दिया गया है. अब दोनों खिलाड़ियों को अभ्यास और कैंप प्रतियोगिताओं के लिए किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.