रांची: स्पेसल ब्रांच के सुरक्षा ऑडिट के दौरान रांची जेल में मिली कमियों को लेकर चिंता जाहिर की गई है. स्पेशल ब्रांच के एसपी ने जेल से लेकर कोर्ट परिसर स्थित कैंप जेल की सुरक्षा का ऑडिट किया है. जिसके बाद जेल सुरक्षा को लेकर कई तरह की खामियों सामने आई है.
ये भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि, कांग्रेस करेगी 2 लाख मास्क का वितरण
जेल तक पहुंचने वाला रास्ता सुनसान
स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के मुताबिक रांची जेल से बाबा चौक तक का रास्ता पूरी तरह सुनसान है. इस सुनसान रास्ते का फायदा कैदी भी उठा सकते हैं. ऐसे में सुरक्षाकर्मियों को इस रास्ते पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश विशेष शाखा ने दिये हैं. जेल में कैदियों को उनके मुलाकातियों की ओर से आपत्तिजनक सामान पहुंचाने के लिए भी सील पैक या डब्बा का इस्तेमाल भी किया जाता है. ऐसे में सामानों की जांच के लिए लगेज स्कैनर मशीन लगाए जाने का सुक्षाव भी स्पेशल ब्रांच ने दिया है. जेल के अंदर रसद पहुंचाने वाले सप्लायर की जांच भी समय-समय पर करने की आवश्यकता स्पेशल ब्रांच ने जतायी है. स्पेशल ब्रांच ने इस संबंध में एक रिपोर्ट रांची डीसी और एसएसपी को भेजी है. जिसके बाद जेल परिसर की सुरक्षा को लेकर डीसी ने सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए रांची डीडीसी को आदेश जारी किया है.
न्यायालय परिसर में भी सुरक्षा इंतजाम की जरूरत
रिपोर्ट में जेल से अदालत में पेशी के लिए भी कैदियों को ले जाया जाता है. स्पेशल ब्रांच ने निर्देश दिया है कि अदालत परिसर में पार्किंग में गाड़ियां नहीं लगाए जाने के कारण परिसर के अंदर जाम लगा रहता है. सुरक्षा के लिए जरूरी है कि वकील और आम लोग तय जगह पर ही पार्किंग करें. कैदियों को भी जेल से जाने के बाद कोर्ट स्थित जेल हाजत में रखा जाता है. इस दौरान कैदियों के परिजन और उनके मित्रगण उनसे मिलते रहते हैं. स्पेशल ब्रांच ने आशंका जताई है कि आपत्तिजनक समानों को इस दौरान कैदियों तक पहुंचाने की आशंका बनी रहती है, जो सुरक्षा के लिहाज से उचित नहीं है. ऐसे में स्पेशल ब्रांच ने सुरक्षा के उचित इंतजाम कोर्ट स्थित जेल परिसर में करने का निर्देश भी दिया है.