गिरिडीहः एसपी सुरेंद्र कुमार झा का ट्रांसफर रांची एसएसपी पद पर हो गया है. गुरुवार को ट्रांसफर ऑर्डर निकला तो शुक्रवार की सुबह रांची के लिए एसपी निकले. इस दौरान एसपी से मिलनेवालों का तांता लग गया. कोई शॉल-टोपी देकर तो कोई भगवत गीता देकर एसपी को विदाई के साथ-साथ नई पारी की शुभकामना दे रहा था. एसपी ने हर किसी का अभिवादन किया. इस दौरान अधिकारी से लेकर जनता तक भावुक हो गए.
अधिकारियों ने भेंट किया पुष्प
इस दौरान एएसपी दीपक कुमार, डीएसपी संतोष कुमार मिश्र, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो, मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद समेत कई अधिकारियों ने नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामना दी.
ये भी पढ़ें-कोयला खदानों की नीलामी के निर्णय का विरोध कर झारखंड का नुकसान कर रही हेमंत सरकार: अर्जुन मुंडा
सड़क पर उतरे शहरवासी
दूसरी और गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर सिहोडीह के समीप लोग सड़क पर उतर आए. लोग एसपी के ट्रांसफर से नाराज थे. बाद में मौके पर मौजूद पदाधिकारी ने फोन के माध्यम से लोगों की बात एसपी सुरेंद्र से करायी. एसपी ने लोगों को समझाया कि ट्रांसफर-पोस्टिंग एक प्रक्रिया है, जो चलती रहती है. उनका सिर्फ ट्रांसफर हुआ है. गिरिडीह के लोग उनके दिल बसे हैं. जो प्रेम और सहयोग मिला उसे हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां लोगों के सहयोग से ही कई सफलता मिली है.