रांची: रिम्स में इलाजरत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फोन पर बात की और स्वास्थ्य की जानकारी ली. शुक्रवार शाम सोनिया गांधी ने फोन पर बात करते हुए बन्ना गुप्ता से कहा कि वह अपना ख्याल रखें और जल्द से ठीक होकर झारखंड की जनता की सेवा में लग जाएं.
ये भी पढ़ें-रांची के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, अगले तीन दिनों तक रहेगी समस्या
राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना काल में उनके किये गए कार्यों की भी सराहना की और बधाई दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बन्ना जल्द स्वास्थ्य लाभ लेकर फिर से इस विपदा से लड़ाई में अपनी भागीदारी दें.