ETV Bharat / city

सौर ऊर्जा से रोशन होंगे झारखंड के सरकारी भवन, पढ़ें रिपोर्ट

झारखंड सरकार के 1400 भवन सोलर सिस्टम से लैस होंगे. इससे करीब 40 फीसदी पारंपरिक बिजली की बचत होगी. इसके लिए JREDA की ओर से युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है.

solar-system-will-installed-at-government-department-office-in-jharkhand
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 11:03 PM IST

रांचीः राज्य सरकार के भवनों को युद्धस्तर पर सोलर सिस्टम से लैस करने की कवायद शुरू हो चुकी है. झारखंड रिन्यूएबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (JREDA) ने इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. सर्वे में 1400 सरकारी भवनों को चिंहित किया गया था. जिनमें से करीब आधे से ज्यादा भवनों को सोलर सिस्टम से लैस कर दिया गया है. बाकी बचे भवनों में सोलर सिस्टम लगाने की प्रक्रिया चल रही है.

इसे भी पढ़ें- सरकारी इमारतों पर बिजली की खेती, हर माह हो रही लाखों रुपये की बचत

जरेडा की ओर से तैयार मास्टर प्लान के तहत हुए सर्वे में चिन्हित 1400 सरकारी भवनों में रांची सहित अन्य जिलों के 783 भवनों में सोलर सिस्टम लगा दिया गया है. शेष बचे 617 सरकारी भवनों को इस वित्तीय वर्ष में सोलर सिस्टम से लैस कर दिया जाएगा. सभी 1400 सरकारी भवनों में सोलर सिस्टम लग जाने से 19 हजार 845 किलोवाट बिजली उत्पादित होगी. स्वाभाविक रूप से सोलर सिस्टम चालू होने से पारंपरिक ऊर्जा की बचत होगी.

देखें पूरी खबर

स्वास्थ्य केंद्र, थाना और आवासीय विद्यालय में सबसे पहले लगेगा सोलर सिस्टम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर सरकारी भवनों में सोलर सिस्टम लगाने का काम इस वर्ष पूरा करने का लक्ष्य जरेडा है. जिसके तहत राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, थाना और आवासीय विद्यालय को प्राथमिकता के आधार पर लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जरेडा निदेशक केके वर्मा ने कहा कि जरेडा इस वर्ष हर हाल में बाकी बचे भवनों को सोलर ऊर्जा से रोशन कर देगा.

ऐसा होने से पारंपरिक बिजली की बचत के साथ-साथ विभाग को मुफ्त में बिजली भी मिलती रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता इस कदर है कि दो वर्ष में 180 करोड़ इस मद में खर्च किए हैं जबकि पिछली सरकार ने 112 करोड़ सरेंडर कर दिया था. जरेडा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इससे 20 मेगावाट बिजली उत्पादित होगी, जिससे पारंपरिक बिजली की बचत भी होगी.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा की सिंचाई व्यवस्था बनी रोल माॅडल, दूसरे राज्यों से देखने पहुंच रहे पदाधिकारी

जरेडा प्रोजेक्ट डायरेक्ट ने कहा कि सोलर सिस्टम को लगाने के साथ-साथ मैंटेनेंस भी जरेडा ही करेगा. विभाग की ओर से आईओटी सिस्टम शुरू किया जा रहा है. जिसमें हर सोलर प्लांट में एक चिप लगा रहेगा जिसके जरिए सोलर ऊर्जा उत्पादन में आनेवाली तकनीकी खराबी की जानकारी मुख्यालय को मिलती रहेगी.

solar-system-will-installed-at-government-department-office-in-jharkhand
जानिए, कहां और कितना लगेगा सोलर सिस्टम

झारखंड में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल पर काफी जोर दिया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार दोनों इस दिशा में काफी गंभीर हैं. ऐसे में लक्ष्य के अनुरूप अगर सरकारी भवनों में सोलर सिस्टम लग जाता है तो करीब 40 फीसदी पारंपरिक बिजली की बचत होगी.

झारखंड में सौर ऊर्जा से 29 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है जो अन्य राज्यों की तुलना में कम है. इस दिशा में और तेजी से काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि झारखंड में रूफटॉप एनर्जी के लिए अच्छी पॉलिसी बनी है. फेज वन में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार को 18 करोड़ दिए गए थे और अब फेज टू का काम शुरू हो रहा है. फेज टू में झारखंड में वैकल्पिक ऊर्जा उत्पादन को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा. फेज टू में 60 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का टारगेट दिया गया है. झारखंड सरकार को 5 मेगावाट उत्पादन के लिए आवेदन भी मिल गया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में सौर ऊर्जा से 29 मेगावाट बिजली का उत्पादन, अन्य राज्यों की तुलना में पीछे

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की प्रगति चौंकाने वाली रही है. भारत पूरी दुनिया में सबसे सस्ती दर पर सौर बिजली का उत्पादन करता है. कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और गुजरात प्रमुख राज्य हैं, जिसने उल्लेखनीय प्रगति की है.

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने 2022 तक 225 GW नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें से 114 GW सौर और 67 GW वायु तथा हाइड्रो एवं अन्य स्रोतों से पूरी की जाएगी. अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में भारत में अगले चार वर्षों में 80 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की संभावना है. 2023 तक पूरे भारत में लगभग 5,000 कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट स्थापित किए जाएंगे. 2040 तक, कुल बिजली का लगभग 49% नवीकरणीय ऊर्जा से उत्पन्न होगा.

इसे भी पढ़ें- सौर ऊर्जा में भारत ने किस तरह गाड़े सफलता के झंडे, जानें

उम्मीद की जा रही है कि तब तक ऐसे बैटरी आ जाएंगे, तो बिजली को स्टोर कर सकेंगे. और ऐसा हुआ, तो सौर ऊर्जा की लागत में 66 फीसदी कटौती संभव हो सकेगी. कोयले की जगह पर नवीनीकरण का उपयोग करने पर 2030 तक भारत सालाना 54 हजार करोड़ रु. की बचत कर सकेगा. बिजली की कुल उत्पादन क्षमता में इसका योगदान 55 फीसदी तक हो जाएगा.

रांचीः राज्य सरकार के भवनों को युद्धस्तर पर सोलर सिस्टम से लैस करने की कवायद शुरू हो चुकी है. झारखंड रिन्यूएबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (JREDA) ने इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. सर्वे में 1400 सरकारी भवनों को चिंहित किया गया था. जिनमें से करीब आधे से ज्यादा भवनों को सोलर सिस्टम से लैस कर दिया गया है. बाकी बचे भवनों में सोलर सिस्टम लगाने की प्रक्रिया चल रही है.

इसे भी पढ़ें- सरकारी इमारतों पर बिजली की खेती, हर माह हो रही लाखों रुपये की बचत

जरेडा की ओर से तैयार मास्टर प्लान के तहत हुए सर्वे में चिन्हित 1400 सरकारी भवनों में रांची सहित अन्य जिलों के 783 भवनों में सोलर सिस्टम लगा दिया गया है. शेष बचे 617 सरकारी भवनों को इस वित्तीय वर्ष में सोलर सिस्टम से लैस कर दिया जाएगा. सभी 1400 सरकारी भवनों में सोलर सिस्टम लग जाने से 19 हजार 845 किलोवाट बिजली उत्पादित होगी. स्वाभाविक रूप से सोलर सिस्टम चालू होने से पारंपरिक ऊर्जा की बचत होगी.

देखें पूरी खबर

स्वास्थ्य केंद्र, थाना और आवासीय विद्यालय में सबसे पहले लगेगा सोलर सिस्टम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर सरकारी भवनों में सोलर सिस्टम लगाने का काम इस वर्ष पूरा करने का लक्ष्य जरेडा है. जिसके तहत राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, थाना और आवासीय विद्यालय को प्राथमिकता के आधार पर लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जरेडा निदेशक केके वर्मा ने कहा कि जरेडा इस वर्ष हर हाल में बाकी बचे भवनों को सोलर ऊर्जा से रोशन कर देगा.

ऐसा होने से पारंपरिक बिजली की बचत के साथ-साथ विभाग को मुफ्त में बिजली भी मिलती रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता इस कदर है कि दो वर्ष में 180 करोड़ इस मद में खर्च किए हैं जबकि पिछली सरकार ने 112 करोड़ सरेंडर कर दिया था. जरेडा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इससे 20 मेगावाट बिजली उत्पादित होगी, जिससे पारंपरिक बिजली की बचत भी होगी.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा की सिंचाई व्यवस्था बनी रोल माॅडल, दूसरे राज्यों से देखने पहुंच रहे पदाधिकारी

जरेडा प्रोजेक्ट डायरेक्ट ने कहा कि सोलर सिस्टम को लगाने के साथ-साथ मैंटेनेंस भी जरेडा ही करेगा. विभाग की ओर से आईओटी सिस्टम शुरू किया जा रहा है. जिसमें हर सोलर प्लांट में एक चिप लगा रहेगा जिसके जरिए सोलर ऊर्जा उत्पादन में आनेवाली तकनीकी खराबी की जानकारी मुख्यालय को मिलती रहेगी.

solar-system-will-installed-at-government-department-office-in-jharkhand
जानिए, कहां और कितना लगेगा सोलर सिस्टम

झारखंड में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल पर काफी जोर दिया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार दोनों इस दिशा में काफी गंभीर हैं. ऐसे में लक्ष्य के अनुरूप अगर सरकारी भवनों में सोलर सिस्टम लग जाता है तो करीब 40 फीसदी पारंपरिक बिजली की बचत होगी.

झारखंड में सौर ऊर्जा से 29 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है जो अन्य राज्यों की तुलना में कम है. इस दिशा में और तेजी से काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि झारखंड में रूफटॉप एनर्जी के लिए अच्छी पॉलिसी बनी है. फेज वन में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार को 18 करोड़ दिए गए थे और अब फेज टू का काम शुरू हो रहा है. फेज टू में झारखंड में वैकल्पिक ऊर्जा उत्पादन को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा. फेज टू में 60 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का टारगेट दिया गया है. झारखंड सरकार को 5 मेगावाट उत्पादन के लिए आवेदन भी मिल गया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में सौर ऊर्जा से 29 मेगावाट बिजली का उत्पादन, अन्य राज्यों की तुलना में पीछे

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की प्रगति चौंकाने वाली रही है. भारत पूरी दुनिया में सबसे सस्ती दर पर सौर बिजली का उत्पादन करता है. कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और गुजरात प्रमुख राज्य हैं, जिसने उल्लेखनीय प्रगति की है.

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने 2022 तक 225 GW नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें से 114 GW सौर और 67 GW वायु तथा हाइड्रो एवं अन्य स्रोतों से पूरी की जाएगी. अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में भारत में अगले चार वर्षों में 80 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की संभावना है. 2023 तक पूरे भारत में लगभग 5,000 कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट स्थापित किए जाएंगे. 2040 तक, कुल बिजली का लगभग 49% नवीकरणीय ऊर्जा से उत्पन्न होगा.

इसे भी पढ़ें- सौर ऊर्जा में भारत ने किस तरह गाड़े सफलता के झंडे, जानें

उम्मीद की जा रही है कि तब तक ऐसे बैटरी आ जाएंगे, तो बिजली को स्टोर कर सकेंगे. और ऐसा हुआ, तो सौर ऊर्जा की लागत में 66 फीसदी कटौती संभव हो सकेगी. कोयले की जगह पर नवीनीकरण का उपयोग करने पर 2030 तक भारत सालाना 54 हजार करोड़ रु. की बचत कर सकेगा. बिजली की कुल उत्पादन क्षमता में इसका योगदान 55 फीसदी तक हो जाएगा.

Last Updated : Aug 20, 2021, 11:03 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.