रांची: झारखंडी मानवाधिकार कार्यकर्ता स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर अनशन किया. स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न संगठनों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है संगठनों का कहना है स्टेन गरीबों-आदिवासियों के अधिकार के लिए लगातार काम कर रहे थे. इस कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है जिसके लेकर अनशन के माध्यम से हम अपना विरोध दर्ज कर रहे है और स्टेन स्वामी की रिहाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शहीद के परिवार को 10 लाख का अनुदान राशि और नियुक्त प्रस्ताव, सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी
बीते दिनों एनआईए ने भीमा कोरेगांव मामले में स्टेन स्वामी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद से सामाजिक कार्यकर्ताओं की तरफ से उनकी रिहाई की मांग की जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस मामले को लेकर केंद्र पर हमला बोला है.