ETV Bharat / city

झारखंड में लक्ष्य से कम हुआ वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बावजूद नहीं बढ़ सका टीकाकरण

झारखंड में सोमवार को 29 हजार 597 लोगों ने पहला डोज और महज 5,313 लोगों ने दूसरा डोज लिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 45 प्लस के लोगों में वैक्सीनेशन बढ़ाने के डीसी को आदेश के बाद भी तीसरे दिन भी टीकाकरण नहीं बढ़ सका.

vaccination in ranchi
झारखंड में लक्ष्य से कम हुए वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:59 AM IST

रांची: झारखंड में 18+ वालों के लिए वैक्सीन की कमी का असर दिखने लगा है. आज राज्य के चार जिलों सराईकेला-खरसावां, गिरिडीह, देवघर और चतरा जिले में 18 प्लस का एक भी वैक्सीनेशन नहीं हुआ. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 45 प्लस के लोगों में वैक्सीनेशन बढ़ाने के डीसी को आदेश के तीसरे दिन भी टीकाकरण नहीं बढ़ सका. कुछ जिलों में तो 45 प्लस के गिनती के लोग वैक्सीन का दूसरा डोज लेने पहुंचे.

ये भी पढ़ें- झारखंड में सोमवार को मिले कोरोना के 831 नए मामले, 14 ने गंवाई जान

लक्ष्य से कम वैक्सीनेशन

राज्य में 29 हजार 597 लोगों ने पहला डोज और महज 5,313 लोगों ने दूसरा डोज लिया. फर्स्ट डोज के लिए निर्धारित 72 हजार 880 लोगों के टीकाकरण की जगह महज 29 हजार 597 लोगों ने वैक्सीन लिया यानि लक्ष्य का 41% ही वैक्सीनेशन हुआ. आज 73 HCW, 714 FLW, 17हजार 484 लोग 18 प्लस के और 45+ के 11,326 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया.
राज्य में अब तक 18+ वाले 5 लाख 39 हजार 178, 45+ वाले 24 लाख 07 हजार 290, 02 लाख 03 हजार 358 हेल्थ केअर वर्कर और 03 लाख 42 हजार 458 फ्रंट लाइन वर्कर ने पहला डोज लिया है

महज 5313 लोगों ने लिया सेकंड डोज

राज्य में 01 लाख 79 हजार 931 लोगों के वैक्सीनेशन के लक्ष्य के सामने महज 5 हजार 313 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया जो लक्ष्य का महज 3% रहा. आज राज्यभर में 45+ वाले 4 हजार 659, हेल्थ केअर वर्कर 120 और फ्रंट लाइन वर्कर 534 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.

राज्य में अब तक 07 लाख 13 हजार 672 लोगों ने वैक्सीन का सेकंड डोज लिया है जिसमें 01 लाख 48 हजार 516 हेल्थ केअर वर्कर, 01 लाख 91 हजार 998 फ्रंट लाइन वर्कर और 45+ के 03 लाख 73 हजार 158 लोगों ने सेकंड डोज लिया है.

रांची: झारखंड में 18+ वालों के लिए वैक्सीन की कमी का असर दिखने लगा है. आज राज्य के चार जिलों सराईकेला-खरसावां, गिरिडीह, देवघर और चतरा जिले में 18 प्लस का एक भी वैक्सीनेशन नहीं हुआ. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 45 प्लस के लोगों में वैक्सीनेशन बढ़ाने के डीसी को आदेश के तीसरे दिन भी टीकाकरण नहीं बढ़ सका. कुछ जिलों में तो 45 प्लस के गिनती के लोग वैक्सीन का दूसरा डोज लेने पहुंचे.

ये भी पढ़ें- झारखंड में सोमवार को मिले कोरोना के 831 नए मामले, 14 ने गंवाई जान

लक्ष्य से कम वैक्सीनेशन

राज्य में 29 हजार 597 लोगों ने पहला डोज और महज 5,313 लोगों ने दूसरा डोज लिया. फर्स्ट डोज के लिए निर्धारित 72 हजार 880 लोगों के टीकाकरण की जगह महज 29 हजार 597 लोगों ने वैक्सीन लिया यानि लक्ष्य का 41% ही वैक्सीनेशन हुआ. आज 73 HCW, 714 FLW, 17हजार 484 लोग 18 प्लस के और 45+ के 11,326 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया.
राज्य में अब तक 18+ वाले 5 लाख 39 हजार 178, 45+ वाले 24 लाख 07 हजार 290, 02 लाख 03 हजार 358 हेल्थ केअर वर्कर और 03 लाख 42 हजार 458 फ्रंट लाइन वर्कर ने पहला डोज लिया है

महज 5313 लोगों ने लिया सेकंड डोज

राज्य में 01 लाख 79 हजार 931 लोगों के वैक्सीनेशन के लक्ष्य के सामने महज 5 हजार 313 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया जो लक्ष्य का महज 3% रहा. आज राज्यभर में 45+ वाले 4 हजार 659, हेल्थ केअर वर्कर 120 और फ्रंट लाइन वर्कर 534 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.

राज्य में अब तक 07 लाख 13 हजार 672 लोगों ने वैक्सीन का सेकंड डोज लिया है जिसमें 01 लाख 48 हजार 516 हेल्थ केअर वर्कर, 01 लाख 91 हजार 998 फ्रंट लाइन वर्कर और 45+ के 03 लाख 73 हजार 158 लोगों ने सेकंड डोज लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.