ETV Bharat / city

रांची में ज्वेलरी व्यवसायी राजेश पॉल की हत्या से दुकानदार नाराज, विरोध में दिनभर बंद रही दुकानें - झारखंड न्यूज

रांची में ज्वेलरी व्यवसायी राजेश पॉल की हत्या के विरोध में बुधवार को सोना चांदी दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद रखी. इस बंद से करीब 8 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है.

jewelry businessman Rajesh Paul
रांची में ज्वेलरी व्यवसायी राजेश पॉल की हत्या से दुकानदार नाराज
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 7:58 PM IST

रांचीः मंगलवार ज्वेलरी व्यवसायी राजेश पॉल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. इस हत्या के विरोध में बुधवार को सोना-चांदी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. सुबह से शाम तक मेनरोड सहित रांची के सभी इलाकों में ज्वेलरी दुकान बंद रहने से करीब 8 करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है.

यह भी पढ़ेंः रांची में बेलागम अपराधी: जेवर कारोबारी को दिनदहाड़े गोलियो से भुना, ज्वेलर्स की मौत, मामा घायल

सोना-चांदी विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष संतोष सोनी ने हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. अपराधी व्यवसायियों को लगातार टारगेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आभूषण व्यवसायी लगातार निशाना बनाये जा रहे हैं और सरकार निरंकुश दिख रही है. इसपर संज्ञान लेनी चाहिये. उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगने की आवश्यक्ता है.

क्या कहते हैं सोना-चांदी विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष

मंगलवार को डेली मार्केट थाना क्षेत्र के ओसीसी कंपाउंड में दिनदहाड़े अरविंद ज्वेलर्स दुकान में घुसकर अपराधियों ने ज्वेलरी व्यवसायी राजेश पॉल की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक पर सवार होकर 6 अपराधी पहुंचे और पहले दुकान में लूटपाट करने की कोशिश की. लूटपाट का विरोध राजेश पॉल ने किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने के बाद राजेश पॉल को सेंटेविटा के बाद मेडिका ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद व्यवसायियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी बढ़ गई है. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी घटना की निंदा करते हुए एसएसपी से शहर में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को रोकने की मांग की है. रांची पुलिस ने दावा किया है कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

रांचीः मंगलवार ज्वेलरी व्यवसायी राजेश पॉल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. इस हत्या के विरोध में बुधवार को सोना-चांदी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. सुबह से शाम तक मेनरोड सहित रांची के सभी इलाकों में ज्वेलरी दुकान बंद रहने से करीब 8 करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है.

यह भी पढ़ेंः रांची में बेलागम अपराधी: जेवर कारोबारी को दिनदहाड़े गोलियो से भुना, ज्वेलर्स की मौत, मामा घायल

सोना-चांदी विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष संतोष सोनी ने हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. अपराधी व्यवसायियों को लगातार टारगेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आभूषण व्यवसायी लगातार निशाना बनाये जा रहे हैं और सरकार निरंकुश दिख रही है. इसपर संज्ञान लेनी चाहिये. उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगने की आवश्यक्ता है.

क्या कहते हैं सोना-चांदी विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष

मंगलवार को डेली मार्केट थाना क्षेत्र के ओसीसी कंपाउंड में दिनदहाड़े अरविंद ज्वेलर्स दुकान में घुसकर अपराधियों ने ज्वेलरी व्यवसायी राजेश पॉल की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक पर सवार होकर 6 अपराधी पहुंचे और पहले दुकान में लूटपाट करने की कोशिश की. लूटपाट का विरोध राजेश पॉल ने किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने के बाद राजेश पॉल को सेंटेविटा के बाद मेडिका ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद व्यवसायियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी बढ़ गई है. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी घटना की निंदा करते हुए एसएसपी से शहर में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को रोकने की मांग की है. रांची पुलिस ने दावा किया है कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.