रांची: झारखंड राइफल एसोसिएशन ने राजधानी के मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 2 से 4 अगस्त तक राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में झारखंड के 8 जिलों से शूटिंग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने किया.
राजधानी रांची के अलावे इस शूटिंग प्रतियोगिता में 350 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हैं. बता दें कि यहां उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी प्री नेशनल के लिए जाएंगे जो आसनसोल में आयोजित है. प्री नेशनल में चयनित होने पर इन खिलाड़ियों का चयन नेशनल स्तर पर किया जाएगा.
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन को बिजली पानी के खर्चे के अलावे इन्फ्रास्ट्रक्चर भी नि:शुल्क दी जा रही है. अगर एसोसिएशन को किसी भी तरह की आर्थिक कठिनाई होती है तो वह विभाग से संपर्क करेंगे.