रांची: बीजेपी के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी शिवराज सिंह चौहान झारखंड दौरे पर हैं. झारखंड में वो बीजेपी के सदस्यता अभियान का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान वो झारखंड के व्यंजनों का लुफ्त उठा रहे हैं. राजधानी रांची से डालटनगंज जोड़ने वाली सड़क के बीच जाजपुर गांव में चौहान ने अनुसूचित जनजाति समुदाय के पाहन के घर दोपहर का खाना खाया और कहा कि उन्हें झारखंड का नमक खाकर सुखद अनुभूति हुई है.
चौहान ने लिया धुस्का का मजा
चौहान ने सपरोंग पंचायत के जाजपुर गांव में वहां के पाहन बुधवा मुंडा के यहां भोजन किया. उन्हें भोजन में झारखंड में बनने वाले ढुस्का, छिलका और रुगड़ा के अलावा स्थानीय पकवान भी परोसे गए. पार्टी के सदस्यता अभियान का जायजा लेने शुक्रवार को दोपहर में रांची पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने पहले वहां पांच अलग-अलग इलाकों में वृक्षारोपण किया. उसके बाद वहां स्थित सरकारी स्कूल के बच्चों से मुलाकात की. इसके बाद चौहान ने गांव के अखरा में बैठकर लोगों से बातचीत भी की.
ये भी पढ़ें: यहां मौत के साये में पढ़ते हैं बच्चे, जर्जर दीवारों और जहरीली गैस के बीच होती है पढ़ाई
बुजुर्ग महिला के पैर धोए
अखरा में उन्होंने गांव के सबसे बुजुर्ग महिला के पैर भी धोए. इस मौके पर चौहान ने कहा कि अब गांव के लोगों के सम्मान के लिए यह करना जरूरी है. इस मौके पर उन्होंने गांव के पांच अलग-अलग लोगों को सदस्यता अभियान से जोड़ा और बीजेपी की सदस्यता भी दिलाई. चौहान के साथ राज्य में बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, पार्टी के उपाध्यक्ष और राज्य में सदस्यता अभियान के प्रभारी प्रदीप वर्मा, आदित्य साहू, पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, हटिया विधानसभा के विधायक नवीन जायसवाल और खिजरी के विधायक रामकुमार पाहन भी मौजूद थे.