रांचीः रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए पदयात्रा कर रहे शिवा का राजधानी में जोरदार स्वागत किया गया. शिवा कन्याकुमारी से पदयात्रा कर रांची पहुंचे. पुलिस मुख्यालय में जहां एडीजी अभियान संजय लाटकर ने उनको सम्मानित किया. वहीं रांची में रक्तदान को बढ़ावा देने वाले कई संस्थाओं ने भी उन्हें सम्मानित किया.
ये भी पढ़ेंः विश्व स्ट्रोक दिवस पर विशेष : विश्व में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है स्ट्रोक
एक अप्रैल से हैं यात्रा पर
जी. शिवा आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने यह पदयात्रा 1 अप्रैल, 2021 को कन्याकुमारी से शुरु की है. पिछले 7 महीनों में 13 राज्यों की पदयात्रा करते हुए कोलकाता होते हुए वो रांची पहुंचे. शिवा ने अभी तक 7000किलो मीटर की यात्रा पूरी कर ली है. बता दें के इस पदयात्रा का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, जिससे कि रक्तदान को बढ़ावा मिले. इसके साथ ही अपने गांव में निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने वाली सरकारी ब्लड बैंक के स्थापना का संकल्प भी इन्होंने लिया है.
कोविड महामारी के समय इन्होंने रक्त की कमी के कारण बहुत सारे लोगों को मरते देखा, जिसमें बहुत सगे, संबंधी, रिश्तेदार इत्यादि भी थे. तब इन्होंने संकल्प लिया कि जब तक अपने गांव में एक सरकारी ब्लड बैंक ना स्थापित करा लें तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. कोलकाता से रांची पहुचते ही सबसे पहले शिवा ने लाइफ सवेर्स संगठन के संचालक और झारखंड में रक्त क्रांति के अग्रणी, अतुल गेरा से संपर्क किया. अतुल गेरा ने तत्काल शिवा के आराम करने की व्यवस्था सुनिश्चित की. इसके साथ ही उनके उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें रांची शहर के कुछ सम्मानित लोगों से मिलवाया.