ETV Bharat / city

दुर्गा सोरेन की 53वीं जयंतीः पिता शिबु सोरेन संग सीएम हेमंत ने दी श्रद्धांजलि - दुर्गा सोरेन की 53वीं जयंती पर सीएम की श्रद्धांजलि

रांची में दिवंगत दुर्गा सोरेन की 53वीं जयंती मनाई गई. शहर में नामकुम स्थित दुर्गा सोरेन चौक पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री और पिता शिबू सोरेन ने दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

shibu-soren-and-cm-hemant-paid-tribute-to-late-durga-soren-in-ranchi
shibu-soren-and-cm-hemant-paid-tribute-to-late-durga-soren-in-ranchi
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 6:38 PM IST

रांचीः दुर्गा सोरेन की 53वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नामकुम स्थित दुर्गा सोरेन चौक पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन सहित कई जेएमएम कार्यकर्ता शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- दुर्गा सोरेन की 52वीं जयंती पर भावुक हुए CM, बोले-JMM को बुलंदियों पर पहुंचाने में 'दादा' का अहम योगदान

दुर्गा सोरेन की 53वीं जयंती समारोह का आयोजन नामकुम स्थित दुर्गा सोरेन चौक पर किया गया. जिसमें सुबह से ही जेएमएम कार्यकर्ताओं का जमावड़ा दिखा. इस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन, दिशोम गुरु शिबु सोरेन को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था.

देखें पूरी खबर

इस समारोह में मुख्यमंत्री और शिबु सोरेन विशेष तौर पर शामिल होकर दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दिवंगत दुर्गा सोरेन के बड़े भाई और सीएम हेमंत के साथ पिता शिबु सोरेन ने भी उनकी प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा समारोह में भारी संख्या में मौजूद जेएमएम कार्यकर्ताओं ने भी दुर्गा सोरेन को नमन किया.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि दुर्गा सोरेन किसी परिचय के मोहताज कभी नहीं रहे, उनकी कमी हमेशा खलेगी. वो आज हमारे बीच नहीं हैं, पर उनके कार्य सदैव याद रखे जाएंगे. वो हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे. झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में भी दिवंगत दुर्गा सोरेन ने अहम भूमिका निभाई थी. उनकी नेतृत्व क्षमता बेहतरीन थी. दुर्गा सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के बड़े बेटे थे और जामा विधानसभा इलाके से विधायक भी रहे हैं. उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी सीता सोरेन वहां से फिलहाल विधायक हैं.

इस मौके पर मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा किया गया कि 6 महीने के अंदर दुर्गा सोरेन चौक का सुंदरीकरण किया जाएगा. इसमें एक करोड़ की लागत आएगी. जयंती समारोह में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि रांची नगर निगम की देखरेख में लगभग 6 महीने के अंदर में चौक का सुंरदरीकरण जल्द से जल्द कर लिया जाएगा. इस जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सम्मानित किया गया.

रांचीः दुर्गा सोरेन की 53वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नामकुम स्थित दुर्गा सोरेन चौक पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन सहित कई जेएमएम कार्यकर्ता शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- दुर्गा सोरेन की 52वीं जयंती पर भावुक हुए CM, बोले-JMM को बुलंदियों पर पहुंचाने में 'दादा' का अहम योगदान

दुर्गा सोरेन की 53वीं जयंती समारोह का आयोजन नामकुम स्थित दुर्गा सोरेन चौक पर किया गया. जिसमें सुबह से ही जेएमएम कार्यकर्ताओं का जमावड़ा दिखा. इस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन, दिशोम गुरु शिबु सोरेन को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था.

देखें पूरी खबर

इस समारोह में मुख्यमंत्री और शिबु सोरेन विशेष तौर पर शामिल होकर दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दिवंगत दुर्गा सोरेन के बड़े भाई और सीएम हेमंत के साथ पिता शिबु सोरेन ने भी उनकी प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा समारोह में भारी संख्या में मौजूद जेएमएम कार्यकर्ताओं ने भी दुर्गा सोरेन को नमन किया.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि दुर्गा सोरेन किसी परिचय के मोहताज कभी नहीं रहे, उनकी कमी हमेशा खलेगी. वो आज हमारे बीच नहीं हैं, पर उनके कार्य सदैव याद रखे जाएंगे. वो हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे. झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में भी दिवंगत दुर्गा सोरेन ने अहम भूमिका निभाई थी. उनकी नेतृत्व क्षमता बेहतरीन थी. दुर्गा सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के बड़े बेटे थे और जामा विधानसभा इलाके से विधायक भी रहे हैं. उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी सीता सोरेन वहां से फिलहाल विधायक हैं.

इस मौके पर मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा किया गया कि 6 महीने के अंदर दुर्गा सोरेन चौक का सुंदरीकरण किया जाएगा. इसमें एक करोड़ की लागत आएगी. जयंती समारोह में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि रांची नगर निगम की देखरेख में लगभग 6 महीने के अंदर में चौक का सुंरदरीकरण जल्द से जल्द कर लिया जाएगा. इस जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सम्मानित किया गया.

Last Updated : Sep 10, 2021, 6:38 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.