ETV Bharat / city

हिना शहाब बोलीं- 'मैं 18 साल पति से दूर रही, अब अगर बेटे को कुछ हो गया तो सिवान छोड़ दूंगी' - AK 47 in Siwan

सिवान में एक बार फिर से AK-47 गरजने के बाद माहौल गरमा गया है. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (RJD Leader Hina Shahab) और एमएलसी चुनाव के निर्दलीय उम्मीदवार रहे रईस खान एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं.

RJD leader Hina Shahab
RJD leader Hina Shahab
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 7:33 PM IST

सिवान: आरजेडी के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Shahabuddin wife Hina Shahab) ने अपने बेटे को लेकर बड़ी चिंता जाहिर की है. सिवान में AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद हिना ने राजनीति के तहत अपने बेटे ओसामा शहाब को फंसाने का आरोप लगाया है. हिना शहाब ने कहा कि मैं ऐसे ही साजिश के तहत झूठे आरोप लगाए जाने के बाद पति से सालों दूर रही हूं, अब अगर बेटे को कुछ हो गया तो मैं यहां नहीं रहूंगी.

देखें वीडियो

'मैं बहुत घायल महिला हूं, अपने पति से 18 साल दूर रही हूं, इस उम्मीद में कि एक दिन वो वापस आएंगे. उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया और साजिश के बाद उतनी बड़ी घटना की खबर आयी. इसीलिए मैं बहुत दुखी हूं. ऊपर वाला ना करें, अगर मेरे बेटे के साथ छोटा सा भी हादसा होता है, तो मैं यहां रह कर क्या करूंगी, किसके भरोसे रहूंगी. मेरी मांग उजड़ जाए और मेरी गोद उजड़ जाए तो मैं यहां नहीं रहूंगी.' - हीना शहाब, शहाबुद्दीन की पत्नी

'फंसाया जा रहा मेरे बेटे को': ओसामा शहाब समेत 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज होने पर पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी और आरजेडी नेता हिना शहाब ने कहा था कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ओसामा शहाब अपनी पत्नी के साथ शब-ए-बरात के दौरान अपने मरहूम पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन के कब्र पर फातिहा पढ़ने के गए थे, तब से वह दिल्ली में हैं. हिना ने कहा, 'ऐसा क्यों हो रहा है अंदाजा नहीं है. पहले शौहर को खो दिया और अब विरोधियों द्वारा उनके बेटे को फंसाने की साजिश की जा रही है. अगर सरकार हमें न्याय नहीं देती है, तो हम लोग अपना घर परिवार और सिवान छोड़कर चले जाएंगे.'

फेसबुक लाइव आकर बोले रईस खान: इससे पहले एमएलसी कैंडिडेट रईस खान ने फेसबुक के जरिए लाइव आकर कहा कि जल्द ही सिवान के लोगों को पता चल जाएगा कि फंसा रहा हूं या सच में ओसामा ने मेरी हत्या की प्लानिंग की (Raees Khan Accuses Osama Shahab) थी. उन्होंने कहा, 'अल्लाह ने मेरा हिफाजत कर लिया. अल्ला के करम से आप लोगों के बीच में हैं और अच्छा हैं. इंशा अल्लाह मैं अपने देखने से आज तक किसी का बुरा नहीं किया है. सिद्धांत की लड़ाई है और अपना ग्रंथ भी कहता है कि सेल्फ डिफेंस के लिए कुछ भी किया जा सकता है.'

'सच्चाई जल्द सामने आएगी': रईस खान ने आगे कहा, 'जो मैं किया हूं, जो-जो लोग हां हकीकत, क्योंकि हमें पता रहता है कि हम पर कौन वार करेगा. ऐसा थोड़े ही ना है कि हमसे छुपा रहेगा. सामने प्रशासन लेकर आएगा और आप लोगों को पता भी चल जाएगा. मैं किसी को फंसाने का मकसद नहीं रखता हूं. मैं बच्चा नहीं हूं कि राजनीति के तहत किसी को फंसा दूं. जो हकीकत है, उसको बयां कर रहा हूं. इंशा अल्लाह, ऊपर वाले ने चाहा तो सच्चाई जो भी है, सामने आएगी ही आएगी. आप लोग मेरे लिए दुआ करें, मेरे लिए भगवान से प्रार्थना करें कि आप लोग किसी भी वक्त मेरी जरूरत पड़े तो मैं आपके दुख-सुख में शामिल रहूं.'

'लोगों की दुआ मेरे लिए बुलेट प्रूफ': रईस खान ने कहा, 'लाइव आने का कारण यही है कि आप लोग देख रहे हैं कि मैं ठीक हूं. इसको देखकर विरोधियों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. इतनी गोली चली कि शायद ही कोई बचता है. अल्लाह ने बचाकर रखा है तो आगे कुछ न कुछ मुझसे लेंगे. कुछ न कुछ करने के लिए ही रखा है. इतने बच्चे, इतने परिवार जो मेरे लिए दुआ करते हैं, वो जाया कैसे जाएगा. इतने लोगों की दुआ मेरे लिए बुलेट प्रूफ जैकेट की तरह है.'

ओसामा शहाब पर एफआईआर: निर्दलीय उम्मीदवार और खान ब्रदर्स के छोटे भाई रईस खान पर एके-47 से फायरिंग मामले में मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब समेत शहाबुद्दीन के 7 और करीबी आफताब आलम, गुड्डू पिस्टल, साबिर अली, डबलू खान और चवन्नी सिंह सिंह सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. रईस खान को बिहार में खान ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है. लंबे वक्त से शहाबुद्दीन गैंग से उनकी अदावत रही. अयूब खान और रईस खान को कभी बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का मुख्य शूटर के रूप में जाने जाता था, हालांकि खान ब्रदर्स ने शहाबुद्दीन के खिलाफ विद्रोह करते हुए अपना एक अलग गैंग बना लिया.

सिवान: आरजेडी के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Shahabuddin wife Hina Shahab) ने अपने बेटे को लेकर बड़ी चिंता जाहिर की है. सिवान में AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद हिना ने राजनीति के तहत अपने बेटे ओसामा शहाब को फंसाने का आरोप लगाया है. हिना शहाब ने कहा कि मैं ऐसे ही साजिश के तहत झूठे आरोप लगाए जाने के बाद पति से सालों दूर रही हूं, अब अगर बेटे को कुछ हो गया तो मैं यहां नहीं रहूंगी.

देखें वीडियो

'मैं बहुत घायल महिला हूं, अपने पति से 18 साल दूर रही हूं, इस उम्मीद में कि एक दिन वो वापस आएंगे. उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया और साजिश के बाद उतनी बड़ी घटना की खबर आयी. इसीलिए मैं बहुत दुखी हूं. ऊपर वाला ना करें, अगर मेरे बेटे के साथ छोटा सा भी हादसा होता है, तो मैं यहां रह कर क्या करूंगी, किसके भरोसे रहूंगी. मेरी मांग उजड़ जाए और मेरी गोद उजड़ जाए तो मैं यहां नहीं रहूंगी.' - हीना शहाब, शहाबुद्दीन की पत्नी

'फंसाया जा रहा मेरे बेटे को': ओसामा शहाब समेत 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज होने पर पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी और आरजेडी नेता हिना शहाब ने कहा था कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ओसामा शहाब अपनी पत्नी के साथ शब-ए-बरात के दौरान अपने मरहूम पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन के कब्र पर फातिहा पढ़ने के गए थे, तब से वह दिल्ली में हैं. हिना ने कहा, 'ऐसा क्यों हो रहा है अंदाजा नहीं है. पहले शौहर को खो दिया और अब विरोधियों द्वारा उनके बेटे को फंसाने की साजिश की जा रही है. अगर सरकार हमें न्याय नहीं देती है, तो हम लोग अपना घर परिवार और सिवान छोड़कर चले जाएंगे.'

फेसबुक लाइव आकर बोले रईस खान: इससे पहले एमएलसी कैंडिडेट रईस खान ने फेसबुक के जरिए लाइव आकर कहा कि जल्द ही सिवान के लोगों को पता चल जाएगा कि फंसा रहा हूं या सच में ओसामा ने मेरी हत्या की प्लानिंग की (Raees Khan Accuses Osama Shahab) थी. उन्होंने कहा, 'अल्लाह ने मेरा हिफाजत कर लिया. अल्ला के करम से आप लोगों के बीच में हैं और अच्छा हैं. इंशा अल्लाह मैं अपने देखने से आज तक किसी का बुरा नहीं किया है. सिद्धांत की लड़ाई है और अपना ग्रंथ भी कहता है कि सेल्फ डिफेंस के लिए कुछ भी किया जा सकता है.'

'सच्चाई जल्द सामने आएगी': रईस खान ने आगे कहा, 'जो मैं किया हूं, जो-जो लोग हां हकीकत, क्योंकि हमें पता रहता है कि हम पर कौन वार करेगा. ऐसा थोड़े ही ना है कि हमसे छुपा रहेगा. सामने प्रशासन लेकर आएगा और आप लोगों को पता भी चल जाएगा. मैं किसी को फंसाने का मकसद नहीं रखता हूं. मैं बच्चा नहीं हूं कि राजनीति के तहत किसी को फंसा दूं. जो हकीकत है, उसको बयां कर रहा हूं. इंशा अल्लाह, ऊपर वाले ने चाहा तो सच्चाई जो भी है, सामने आएगी ही आएगी. आप लोग मेरे लिए दुआ करें, मेरे लिए भगवान से प्रार्थना करें कि आप लोग किसी भी वक्त मेरी जरूरत पड़े तो मैं आपके दुख-सुख में शामिल रहूं.'

'लोगों की दुआ मेरे लिए बुलेट प्रूफ': रईस खान ने कहा, 'लाइव आने का कारण यही है कि आप लोग देख रहे हैं कि मैं ठीक हूं. इसको देखकर विरोधियों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. इतनी गोली चली कि शायद ही कोई बचता है. अल्लाह ने बचाकर रखा है तो आगे कुछ न कुछ मुझसे लेंगे. कुछ न कुछ करने के लिए ही रखा है. इतने बच्चे, इतने परिवार जो मेरे लिए दुआ करते हैं, वो जाया कैसे जाएगा. इतने लोगों की दुआ मेरे लिए बुलेट प्रूफ जैकेट की तरह है.'

ओसामा शहाब पर एफआईआर: निर्दलीय उम्मीदवार और खान ब्रदर्स के छोटे भाई रईस खान पर एके-47 से फायरिंग मामले में मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब समेत शहाबुद्दीन के 7 और करीबी आफताब आलम, गुड्डू पिस्टल, साबिर अली, डबलू खान और चवन्नी सिंह सिंह सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. रईस खान को बिहार में खान ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है. लंबे वक्त से शहाबुद्दीन गैंग से उनकी अदावत रही. अयूब खान और रईस खान को कभी बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का मुख्य शूटर के रूप में जाने जाता था, हालांकि खान ब्रदर्स ने शहाबुद्दीन के खिलाफ विद्रोह करते हुए अपना एक अलग गैंग बना लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.