रांची: झारखंड के नए विधानसभा के लिए अलग से ओपी का सृजन किया जाएगा. फिलहाल विधानसभा नगड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए भी 5 नए ट्रैफिक पोस्ट बनाए जाएंगे.
प्रस्ताव तैयार
नगड़ी थाना से नए विधानसभा भवन की दूरी काफी अधिक है. ऐसे में अलग से विधानसभा ओपी का गठन किया जाएगा. रांची पुलिस ने अलग से इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया है. पुलिस मुख्यालय के पहल पर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही सहमति के लिए भेजा जाएगा. नए विधानसभा की दूरी शहर से अधिक है. ऐसे में वहां तक पहुंचने में भी माननीयों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. ट्रैफिक व्यवधानों के कारण माननीयों को यहां पहुंचने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में नगर निगम को रांची पुलिस ने पांच ट्रैफिक पोस्ट बनाने का भी प्रस्ताव भेजा था. जिसे मंजूरी मिल गई है.
ये भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रकिया शुरू, परिवहन कार्यालय में लोगों की उमड़ी भीड़
कहां- कहां बनेगा ट्रैफिक पोस्ट
- मौसीबाड़ी गोलचक्कर
- जगन्नाथपुर बाजार चौक
- जगन्नाथपुर मंदिर/सेल सिटी मोड़
- तिरिल मोड़
- नया विधानसभा मोड़ कूटे